1. Home
  2. विविध

Mother’s Day 2022: जानिए मदर्स डे का इतिहास और इसको स्पेशल बनाने का अनोखा अंदाज

मदर्स डे पर अपनी माँ के लिए करें कुछ खास. पूरी दुनिया में मनाया जाने वाला यह दिवस के पीछे क्या है इतिहास यह जानने के लिए जरुरु पढ़ें यह लेख.

स्वाति राव

ईश्वर की तरफ से दिया गया एक खुबसूरत तौफा है माँ. दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता एक बच्चे का उसके माँ के साथ होता है. एक माँ ही ऐसी होती है जो अपने बच्चे की ख़ुशी के लिए हर जोखिम भरा कदम उठा सकती है. माँ अपने बच्चे की भलाई और खुशहाल जिंदगी के लिए हर तरह के संघर्षों का सामना करने को तैयार रहती है.

माँ जिसकी पूरी दुनिया में कोई परिभाषा नहीं होती है. इसलिए माँ का दर्जा सभी रिश्तों में सबसे ऊँचा होता है. माँ के लिए प्यार और सम्मान को समर्पण करने के लिए मदर्स डे दुनिया भर में मनाया जाता है.

2022 में मदर्स डे कब है? (Mothers day 2022)

मदर्स डे की कोई निश्चित तारीख नहीं होती लेकिन यह हर साल मई के दूसरे रविवार को पड़ता है, इसलिए इस बार यानि साल 2022 में 8 मई के दिन यह दिवस पड़ रहा है. तो चलिए जानते हैं इस दिवस को मनाने के पीछे का इतिहास और महत्व के बारे में विस्तार से...

मदर्स डे का इतिहास (History Of Mother's Day)

आइये अब जानते हैं मदर्स डे के इस ख़ास दिवस को मनाने के इतिहास के बारे में. यह दिवस खासतौर पर माँ के लिए मनाया जाता है. अपने परिवार के प्रति उनका बलिदान, समर्पण और प्रेम इस दिवस को उनके लिए समर्पित किया जाता है. साल 1908 में अमेरिका में मदर्स डे को मनाने की शुरुआत की हुई थी. इस दिवस की शुरुआत अन्ना जार्विस एक अमेरिकी महिला द्वारा किया गया था. कहते हैं, इस दिन अमेरिकी महिला ने अपने माँ के सम्मान के लिए इस ख़ास दिवस की शुरुआत की थी. इसके अलावा अन्ना जार्विस अपनी माँ के लिए उनके दिल में जो प्यार है, उसका सम्मान करना चाहती थी. अन्ना जार्विस एक शांति कार्यकर्त्ता थी.

मदर्स डे का महत्व (Importance Of Mother's Day)

मदर्स डे दुनिया माँ के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाने वाला एक खास दिवस माना जाता है. इस दिवस को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह दिवस दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इस दिवस को पूरी दुनिया में मां के योगदान, मातृ बंधन को और एक समाज में मां की भूमिका, हम सभी की जिंदगी में कितनी महत्वपूर्ण हैं इस बात का प्रतीक होता है.

कैसे मनाएं इस दिवस को खास (How To Celebrate This Day)

  • मदर्स डे के इस ख़ास दिन को आप अपनी माँ के इच्छा के अनुसार माना सकते है, लेकिन फिर भी हम आपको कुछ जबरदस्त आयिडिया देने जा रहे हैं जिसे जानकार आप भी अपनी माँ के लिए इस दिवस पर कुछ ख़ास कर पाएंगे.

  • आप चाहें तो इस ख़ास दिवस पर अपनी माँ को सुन्दर सी साड़ी भेंट कर सकते हैं. इसके लिए अमेजन पर ऑनलाइन शोपिंग कर साड़ी की खरीद कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें अमेजन पर इस मदर्स डे के उपलक्ष में भरी सेल आई है. जिसका लाभ उठा आकर आप अपनी माँ के लिए सुंदर सा तोहफा खरीद सकते हैं.

  • अमेज़न पर इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 95% तक की छूट दी जा रही है.

  • वहीँ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर 95% तक की छूट का ऑफ़र भी दिया जा रहा है.

  • इस सब के अलावा मदर्स डे के मौके पर आप अपनी माँ को कहीं बहार भी घुमाने ले जा सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं.

English Summary: Mother's Day 2022, Know the history of Mother's Day and the unique way to make it special Published on: 05 May 2022, 03:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News