1. Home
  2. विविध

Happy Father's Day 2023: बच्चों ने कृषि जागरण के माध्यम से अपने पिता के प्रति जताया आभार

बच्चा चाहे लड़की हो या फिर लड़का अपने पिता से भरपूर प्रेम पाता है. ऐसे ही महान पिताओं को कृषि जागरण की तरफ से हैप्पी फादर्स डे....

मनीशा शर्मा
Happy Father's Day
Happy Father's Day

Father's Day Special:दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र वो इंसान है पिता, जिनकों देख कर बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी के साथ- साथ डर भी आता है. क्योंकि पिता एक ऐसा शख्स है जो बाहर से जितना कठोर, गुस्सेल दिखता हो अंदर से अपने बच्चों के लिए उतना ही नाजुक होता है. तो ऐसे ही पिताओं को सम्मान देने के लिए विश्वभर में 18 जून के दिन “फादर्स डे” (International Father's Day) को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. तो आज हम इस स्पेशल दिन को और स्पेशल बनाने के लिए कुछ लोगों द्वारा भेजे गए अपने पिता के प्रति प्रेम के छोटे -छोटे फोटो संदेशों को आप से रूबरू करवाएंगे...

Manisha
मनीशा शर्मा (Manisha Sharma)

मेरे हर एक दुःख को अपना समझने वाले, मेरे हर एक खुशी के लिए खुद को समर्पित करने वाले और इस समाज में एक पहचान देने वाले पापा, आपके प्यार, मेहनत, बलिदान और त्याग की भावना को शब्दों में बयां करना मेरे लिए बेहद मुश्किल है. आपने मेरे लिए जो किया है, उसके लिए मैं अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित कर भी दूं, तो भी कम है! आप हमेशा हेल्दी और खुश रहें. ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है........... मनीशा शर्मा

 #HappyPapaDay

shubham
शुभम (Shubham) और सचिन (Sachin)

हम क्या ही कहें अपने पापा के बारे में कहना तो बहुत कुछ चाहते हैं बस अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बता नहीं सकते. बस इतना ही कहेंगे अगर हम अपने पिता की तरह 1% भी बन सकें. तभी हमारे जीवन का कोई अर्थ है वर्ना ये व्यर्थ है (What can we say, we want to say a lot about our father, just cannot express our feelings in words. All we will say is if we can become 1% like my father. Only then does our life have any meaning or else it is meaningless)...शुभम और सचिन 

#HappyFathersDayDad:-)

कंचन (Kanchan)
कंचन (Kanchan)

मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता...कंचन

#हैप्पीफादर्सडे

पंकज (Pankaj)
पंकज (Pankaj)

चुपके से 1 दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में!
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में!!......पंकज

#हैप्पी फादर्स डे

nisha
निशा (Nisha)

जिससे है यह जीवन पाया
हाथ थाम कर उसने चलना सिखाया,
हर मंजिल में पहुंचने तक साथ निभाया,
दुनियादारी का पाठ भी सिख लाया
सपनों को हकीकत में बदलना सिखाया
बना रहे यूं ही हर बच्चे पर उसके पिता का साया.....निशा

#happy fathers day

Ishika
इशिका (Ishika)

मैं ,मेरा अस्तित्व , मेरा जीवन, मेरी कौशलता, मेरी मुखरता, जीवन की संघर्षों में मेरी प्रखरता, मेरी शीलता, मेरा तेज़, मेरी ईमानदारी, मुझमें सभ्यताओं का आधुनिकता के साथ मिश्रण- यें सब आपकी देन हैं l जो मैं आप ही के चरणों में भेंट करती हूँ l.....इशिका

Happy Father’s Day Papa

prachi
प्राची (Prachi)

बच्चों को छांव में बिठाकर,

खुद जलते रहे धूप में।

बच्चों के पैरों में कांटे कभी न चुभे,

इसलिए खुद काटों पर चलते हैं।

हम सब ने हमेशा मां के बलिदानों को हमेशा सरांखों पर रखा है। लेकिन पापा वो हैं जिन्होंने हमेशा हमारी खुशियों को सबसे ऊपर रखा है। हमारी ख्वाइशों को बिना मांगे पूरा किया है।......प्राची

#हैप्पीफादर्सडे

alka
डॉ. अलका जैन (Alka Jain)

किस्मत वाली बेटी हूं मैं,
पिता आप - सा पाया है।
धन्य हुआ है मेरा जीवन ,
कि मुझ पर आप का साया है।
नहीं सामर्थ्य मेरी इतनी ,
शब्दों से आपका करूं आभार।
कम होगा यदि मैं अपना,
जीवन भी दूं आप पर वार।
आपके मूल्य - बोध ने ,
मुझे दिखाई जीने की राह ।
आप ही से सीखा है मैंने ,
जहां चाह है वहां है राह।
अपने सिद्धान्तों से समझौता ,
करना कभी नहीं है सही।
कायम हूं मैं आज भी उस पर,
ये जो आपने बात कही।....... डॉ. अलका जैन

यश शर्मा (Yash Sharma)
यश शर्मा (Yash Sharma)

पिता ही वो इंसान है जो ये चाहता है कि उसका बेटा उससे भी ज्यादा कामयाब बने और सफलता की हर ऊँचाई तक पहुंचे. वो भी बिना किसी स्वार्थ के मेरे पापा भी उन्हीं महान शख्सियतों में शामिल हैं.....हैप्पी फादर्स डे....यश शर्मा

लोकेश (Lokesh)
लोकेश (Lokesh)

बोझ जिम्मेदारी का कंधो पर लिए
तान कर सीना जो ज़िंदगी जिए

अपनी ख्वाहिशों को छोड़ कर
चाहते परिवार की पूरी किए

वो पिता ही है जो बन आसमां
साथ हमारे हर पल रहे खुशियां लिए....लोकेश निर्वाल

#हैप्पी पिता दिवस

neetu
नीतू (Neetu)

मुझे लड़खड़ाते हुए चलता देख
हाथ पकड़ के चलना सिखाया जिसने
मुझे इस दुनिया के खेल से अवगत कराया जिसने
उस डांट फटकार में भी अपना छुपा हुआ प्यार दिखाया जिसने
मेरी ख्वाइशों की खातिर खुदको बहुत थकाया जिसने
मेरी जिद पूरी कर अपना हक और प्यार जताया जिसने
जीवन की इस भाग दौड़ में खुद फंसकर मुझे खुलकर जीना सिखाया जिसने
मेरे एक-एक किस्से को अपनी यादों में यूं ही कैद कर लिया जिसने
और मुझे यूंही उचाईयो में
आज़ाद उड़ते हुए देखना चाहा जिसने
वो है कुछ जरूरी सांस सा
अहम किरदार मेरी जिंदगी का
मेरे पापा ......नीतू

richa
ऋचा (Richa)

पापा thank you मेरी हर जरूरत पूरा करने के लिए, मुझे बहुत अच्छी और बहुत बेहतर जिंदगी देने के लिए, मुझे आपने हमेशा समझा है, मेरा हर सपना पूरा किया है. आप हमेशा मेरा Support system बनकर मेरे साथ रहे हो. Thank you papa for everything.....ऋचा

अनामिका (Anamika)
अनामिका (Anamika)

हर पिता अपनी बेटी को देवी का आशीर्वाद ही समझता है. और उसे जिंदगी भर दुनिया की हर वह खुशी देने की चाह रखता है. जो उसकी बेटी चाहती है...बेटी से अपनी बात, वो करता प्यार दुलार की.. इसलिए सम्मान करो उसका हमेशा धरती पर तो वह भगवान है...अनामिका

#HappyFathersDay

अगर आप भी अपने पापा को इस स्पेशल अवसर पर फोटो मैसेज भेजना चाहते हैं तो आप हमारे कृषि जागरण के इस लेख के माध्यम से अपना मैसेज उन तक पहुंचा सकते हैं उसके लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं....

English Summary: Happy Father's Day 2022: Children expressed their gratitude towards their father through Krishi Jagran Published on: 18 June 2022, 04:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News