1. Home
  2. विविध

यहां मिलता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, कीमत 85 हजार रुपए प्रति किलो से ज्यादा, जानें खासियत

इस लेख में आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे पनीर के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी कीमत आप जानकर हैरान हो जाएंगे. जी हां, इस पनीर की कीमत प्रति किलो 85 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है.

अनामिका प्रीतम
world's most expensive cheese
world's most expensive cheese

आप रोजाना इस्तेमाल के लिए दूध (Milk) खरीदते होंगे, जिसकी कीमत लगभग 50 रुपये प्रति लीटर होती है. साथ रही दूध से बने पनीर की कीमत लगभग 300 से 600 रुपये किलो होती है. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि पनीर की कीमत प्रति किलो 85 हजार से भी ज्यादा हो सकती है?  दरअसल, एक देश ऐसा है, जहां गधी के दूध (Milk Of Donkey) से बने पनीर को 87 हजार प्रति किलो रुपये में  बेचा जाता है. तो चलिए इस खबर में जानते हैं कि गधी के दूध से बना पनीर आखिरकार इतना महंगा क्यों होता है?

गधी के दूध से बने पनीर की कीमत

आमतौर पर हमारे देश भारत में पनीर की कीमत 300 से 600 रुपये प्रति किलो होती है. इस पनीर को बनाने के लिए ज्यादातर गाय या भैंस के दूध का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं दक्षिण-पूर्वी यूरोप के देश सर्बिया में अभी पनीर की कीमत 11 हजार डॉलर प्रति किलो है. यानी हमारे देश भारत के करेंसी के हिसाब से ये कीमत 87 हजार से भी ज्यादा है. यहां आपको ये भी बता दें कि ये पनीर गाय या फिर भैंस के दूध से नहीं बनाया जाता है, बल्कि ये पनीर गधी के दूध से बनता है. ऐसे में अब सवाल है कि आखिरकार ये इतना महंगा क्यों बेचा जाता है.

ये भी पढ़ें- अंड़ों से बनेगा अब पनीर, खाने वाले शाकाहारी होंगें या मांसाहारी?

पनीर की कीमत इतनी ज्यादा क्यों?

दरअसल, गधी के दूध का पनीर बनाना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में लैक्टोज नहीं होती है, जिससे गधी का दूध जल्दी फट जाता है. ऐसे में इसका पनीर बनाना बेहद ही मुश्किल काम होता है. यही वजह है कि यहां गधी के दूध से बने पनीर की कीमत बेहद ही ज्यादा होती है.  हैरान करने वाली बात ये है कि यहां इतनी महंगी पनीर बिकने के बाद भी इसे खरीदने के लिए ग्राहकों की लाइन लगी रहती है.

एक किलो पनीर के लिए 25 लीटर दूध की जरूरत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्बिया में जसाविका स्पेशल नेचर रिजर्व स्थित है. यही पर गधी के दूध से पनीर बनाया जाता है. इसे बनाने में 1 किलो पनीर के लिए 25 लीटर दूध की जरूरत पड़ती हैं और इसे बनाने का तकनीक भी काफी मुश्किल होता है. यही वजह है कि इसकी कीमत लाखों तक पहुंच जाती है.

क्या हैं इस पनीर की खासियत?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गधी के दूध में कई पौष्टिक गुण पाए जाते हैं. पहला ये कि गधी का दूध मां के दूध जैसा होता है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग और रीजेनेरेटिंग कंपाउंड्स मौजूद होते हैं. ये त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.

यही वजह है कि इसके दूध का इस्तेमाल क्रीम, मॉइश्चराइजर और साबुन आदि बनाने में किया जाता है. कई जगह गधी के दूध से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मांग बहुत ज्यादा होती है. इसका दूध या पनीर अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के रोगियों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.

English Summary: Donkey's milk cheese is more expensive than 85 thousand, know the reason Published on: 21 June 2022, 02:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News