1. Home
  2. विविध

Raksha Bandhan Wishes : रक्षाबंधन पर भेजें ये 10 संदेश, जिनमें छलकेगा भाई-बहन का प्यार

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की पहचान है. इस साल राखी का पर्व 22 अगस्त दिन रविवार को है. इस साल पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त शाम से शुरू हो जाएगी और 22 अगस्त को सर्योदय पर पूर्णिमा रहेगी.

कंचन मौर्य
Raksha Bandhan 2021
Raksha Bandhan 2021

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की पहचान है. इस साल राखी का पर्व 22 अगस्त दिन रविवार को है. इस साल पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त शाम से शुरू हो जाएगी और 22 अगस्त को सर्योदय पर पूर्णिमा रहेगी. ऐसे मं 22 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021)  का पर्व मनाया जाएगा.

इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. राखी की डोर रिश्‍तों को मजबूत बनाती है. इस खास मौके पर भाई-बहन एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं.

1. चंदन का टीका और रेशम का धागा,

सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद और बहना का प्यार,

ऐसा है हमारा रक्षाबंधन का त्योहार।

 

2. आया राखी का त्यौहार,

छाई खुशियों की बहार,

एक रेशम की डोरी से बांधा,

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार

आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

3. रेशम का धागा और चंदन का टीका,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद और बहन का प्यार

मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार

 

4. भगवान हर जगह नहीं हो सकते,

इसलिए उन्होंने मां को बनाया

और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,

5. प्रीत के धागों के बंधन में स्नेह का उमड़ रहा संसार,

सारे जग में सबसे सच्चा होता है.

भाई बहन का प्यार, इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता है,

यह राखी का पावन त्यौहार.

 

6. रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई

खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई

बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई

सभी लोगों को रक्षाबंधन की बधाई

 

7. याद है हमें हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई-बहन का प्यार,

और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है

रक्षाबंधन का त्‍योहार।

 

8. या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,

फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।

9. स्वर्ग से सुंदर सपनों से प्यारा होता है परिवार

और सोने पर सुहागा भाई बहन का प्यार

भले संसार ये  रुठे पर बहन का प्यार न रूठे

रक्षाबंधन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

 

10. छोटी सी नन्ही सी प्यारी सी है कोई परी

जब से मेरे जीवन में आई उसने कर दी खुशहाली

ओ मेरी प्यारी बहना तेरे लिए है यह शायरी।

English Summary: best messages of raksha bandhan Published on: 11 August 2021, 03:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News