1. Home
  2. विविध

करियर बनाने के लिए एग्रीकल्चर बढ़िया विकल्प, जानें शुरूआत से लेकर आखिरी तक सब कुछ

एग्रीकल्चर में करियर बनाने के लिए आज के युवाओं को कई बातों का ध्यान रखना होता है. ताकि वह खेती-बाड़ी में अपना भविष्य अच्छे से बना सके. इसी क्रम में आज हम एग्रीकल्चर की पढ़ाई से लेकर नौकरी तक की हर एक जानकारी लेकर आए हैं.

KJ Staff
एग्रीकल्चर छात्र, सांकेतिक तस्वीर
एग्रीकल्चर छात्र, सांकेतिक तस्वीर

अगर आप भी एग्रीकल्चर फील्ड में अपना बेहतर करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एग्रीकल्चर सब्जेक्ट के साथ पढ़ाई और अनुभव लेना होगा. आप कक्षा 10वीं के बाद से ही एग्रीकल्चर विषय/Agriculture Subject ले सकते हैं. इसके अलावा कक्षा 12वीं साइंस विषय से पूरी करने के बाद भी एग्रीकल्चर विषयों के साथ ग्रेजुएशन कर सकते हैं, जिसमें एग्रीकल्चर,एग्रोनॉमी, हॉर्टिकल्चर या इससे संबंधित किसी भी फील्ड में डिग्री ली जा सकती है.

बता दें कि किसी भी स्तरीय संस्थान में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है. हर संस्थान के नियम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन ज्यादातर संस्थानों में एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद ही एडमिशन मिलता है.

7 टॉप एग्रीकल्चर कॉलेज की लिस्ट/List of Top7 Agriculture Colleges

  1. पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना

  2. तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर

  3. डॉ. राजेंद्र प्रसाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पूसा समस्तीपुर

  4. यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज, धारवाड़

  5. चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार

  6. चंद्रशेखर आजाद युनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर

  7. राजमाता विजयोराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर

बता दें कि शुरुआत में छात्र एग्रीकल्चर क्षेत्र/Agricultural Sector से जुड़े किसी भी विषय में दाखिला लें लेते हैं, जिसके बाद आगे कि पढ़ाई के लिए किसी भी विषय एरिया में स्पेशलाइजेशन करना होता है. जैसे क्राप साइंस, सॉइल, एंटोंमोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन करके आप अपने भविष्य के लिए बढ़िया रास्ता बना सकते हैं.

एग्रीकल्चर एक्सपीरियंस क्यों जरूरी?

एग्रीकल्चर की पढ़ाई और स्पेशलाइजेशन करने के बाद बढ़िया भविष्य बनाने के लिए युवाओं को इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस लेने भी बेहद जरूरी है. अगर आप इस क्षेत्र में कुछ भी नहीं जानते हैं, तो बेहतर होगा पहले एग्रीकल्चर एसोसिएशन या फॉर्म्स या रिसर्च स्टेशन पर जाकर कुछ दिनों तक इंटर्न या वालंटियर के तौर पर काम करें. ताकि आप किसानों की परेशानियों व उनके कामों को अच्छे से समझ करें.

एग्रीकल्चर के इन क्षेत्रों में मिल सकती है नौकरी

एग्रीकल्चर एक्सपीरियंस करने के बाद आपको फॉर्म मैनेजमेंट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एक्सटेंशन सर्विसेज, एग्रीकल्चर एजुकेशन पॉलिसी एंड एडवोकेसी या प्राइवेट इंडस्ट्रीज जैसे कोई सीड की कंपनी या फॉर्म इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर वगैरह में काम करने का मौका मिलेगा. एग्रीकल्चर क्षेत्र में सैलरी आपके काम पर निर्भर करती है. 

English Summary: Best colleges and companies to make a career in agriculture news Published on: 18 September 2024, 02:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News