1. Home
  2. ख़बरें

WPI Inflation: महंगाई ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड, थोक मुद्रास्फीति बढ़कर हुई 15.88 फीसदी

बढ़ती महंगाई ने अब बीते 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, थोक मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 15.88 फीसदी हुई जो कि वर्ष 1991 के बाद सबसे अधिक है...

निशा थापा
WPI Inflation rises to 15.88
WPI Inflation rises to 15.88

देश में बढ़ती महंगाई आम जनता के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है, अब मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी से आम जनता को एक बार फिर जोरदार झटका लगा है. बता दें कि खाद्य वस्तुओं और कच्चे तेल के महंगा होने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 15.88 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गयीजो अगस्त 1991 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. तो वहीं अप्रैल माह में थोक मुद्रास्फीति 15.08 थी और बीते वर्ष मई में 13.11 फिसद थी.

ईंधन और बिजली मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 40.62% हो गई, जो मार्च में 31.8% और अप्रैल में 38.7% थी. थोक खाद्य मुद्रास्फीति जो कि अप्रैल माह में 8.9% कम हुई थी. मार्च माह में इसमें 9.3% से बढ़कर मई में 10.9% तक का इजाफा हो गया.

बात करें एलपीजी मुद्रास्फीति की जो कि अप्रैल में 38.5% से बढ़कर मई में 47.7% हो गई. जबकि डीजल मुद्रास्फीति अप्रैल में 66.1% से 65.2% हो गई. पेट्रोल मुद्रास्फीति अप्रैल में 60.6% से थोड़ी कम होकर मई में 58.8% हो गई, बता दें कि सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती भी की थी.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय  ने कहा कि "मई 2022 में मुद्रास्फीति की उच्च दर मुख्य रूप से पिछले वर्ष की तुलना में खनिज तेलों, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, खाद्य पदार्थों, मूल धातुओं, गैर-खाद्य वस्तुओं, रसायनों और रासायनिक उत्पादों और खाद्य उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के कारण हैं".

तो वहीं मुद्रास्फीति के संदर्भ में आईसीआरए की मुख्य अर्थशास्त्री, अदिति नायर ने कहा कि वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से जून 2022 के लिए थोक मुद्रास्फीति में और बढ़ोतरी के आसार हैं , यहां तक ​​कि रुपये के कमजोर होने से आयात की लागत में वृद्धि होने की संभावना है. नतीजतन, हम उम्मीद करते हैं कि जून में थोक मूल्य मुद्रास्फीति  15% से 16% पर बनी रहेगी.

यह भी पढ़े :  Soyabean Price Fall: 600 रुपये तक गिर सकता है सोयाबीन का भाव, जानिए क्या वजह

अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि आने वाले समय में RBI भी ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है. थोक मुद्रास्फीति में आए इस उछाल से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा, जो कि आम जनता के लिए मुसीबत से कम नहीं है.

English Summary: WPI inflation increased to 15.88 percent in the month of May Published on: 15 June 2022, 06:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News