1. Home
  2. ख़बरें

Soyabean Price Fall: 600 रुपये तक गिर सकता है सोयाबीन का भाव, जानिए क्या वजह

सोयाबीन का भाव मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि अभी सोयाबीन मार्केट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके चलते आगे आने वाले समय में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

देवेश शर्मा
Soyabean market price fall
Soyabean market price fall

सोयाबीन के भाव पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं. क्योंकि मध्यप्रदेश के इंदौर में सोयाबीन का भाव 4 महीने के सबसे  निचले स्तर तक पहुँच चुका है और अभी भी लगातार गिरता हुआ नज़र आ रहा है. जानकारों के मुताबिक भाव में गिरावट की वजह सोयाबीन और सूरजमुखी का तेल बताया जा रहा है.

ओरिगो ई-मंडी के जनरल मैनेजर तरुण सत्संगी का बयान

तरुण सत्संगी का कहना है कि सोयाबीन ऑयल और सूरजमुखी ऑयल पर आयात शुल्क को खत्म करने से यह गिरावट हमें देखने को मिल रही है. इंदौर में सोयाबीन का भाव अभी 6,625 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा है. उनका कहना है कि सोयाबीन का यह भाव 6,625 रुपये से टूटकर 6,500 या 6,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच सकता है. और साथ ही सोयाबीन के भाव में तेजी को लेकर उनका कहना है कि सोयाबीन की कीमतों में तेजी का रुझान तभी बनेगा, जब भाव 7,310 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर टिकना शुरू होगा. हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए यह कठिन दिखाई पड़ रहा है.

भारत में सोयाबीन की फसल की स्थिति  

कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पूरे भारत में किसानों ने चल रहे खरीफ सीजन में गुरुवार तक 21,200 हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 76 फीसदी कम है. भारत सरकार के द्वारा दिए गए इन आंकड़ों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में सोयाबीन के भाव क्या रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Soybean Cultivation And Production: सोयाबीन की उन्नत खेती से कमाएं मुनाफा, पढ़ें संपूर्ण जानकारी

विदेशी बाज़ारों में भी सोयाबीन पर है दबाव

विदेशी बाजार में पुरानी सोयाबीन सीबीओटी(Chicago Board of Trade)जुलाई के आंकड़ों को देखें तो हाल ही के मूल्य व्यवहार से एक बात स्पष्ट हो जाती है कि 17.44 डॉलर के भाव को तोड़ने में कई तरह की कठिनाइयां हैं. क्योंकि 31 मई को और फिर 9 जून को मार्किट में सोयाबीन ने 17.44 डॉलर के भाव को तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन भाव इसके ऊपर टिक नहीं सका था. हालांकि 9 जून को मार्किट में सोयाबीन का भाव कुछ देर के लिए 17.84 डॉलर हुआ भी था, लेकिन ज़्यादा देर तक टिक नहीं सका.

अंत में आपको बता दें कि भारत सरकार ने सालाना 20 लाख टन क्रूड सोयाबीन ऑयल और सूरजमुखी तेल के आयात पर सीमा शुल्क और कृषि अवसंरचना उपकर(infrastucture tax) को मार्च 2024 तक खत्म कर दिया है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सालाना 20 लाख टन कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर वित्त वर्ष (Financial year) 2022-23 और 2023-24 में आयात शुल्क नहीं लगाया जाएगा.

इस निर्णय के साथ ही 5 फीसदी प्रभावी सीमा शुल्क और उपकर को शून्य कर दिया जाएगा और वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में कुल 80 लाख टन क्रूड सोयाबीन ऑयल और क्रूड सूरजमुखी तेल के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी जाएगी. निर्यात प्रतिबंध हटाने से खाद्य तेलों की कीमतों में भी कुछ नरमी आएगी.

English Summary: know here the market price of soyabean Published on: 15 June 2022, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News