1. Home
  2. ख़बरें

विकास योजनाओं को आमजनता तक पहुंचाकर केंद्र सरकार ने कम की है अमीर-गरीब के बीच की खाई: कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने दूसरे दिन कच्छ भुज क्षेत्र में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया.

अनामिका प्रीतम
Agriculture Kailash Chaudhary Gujarat visit
Agriculture Kailash Chaudhary Gujarat visit

भुज में दर्शन करके की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भगवान स्वामीनारायण से देश की प्रगति और समृद्धि की प्रार्थना की और संतगणों से आशीर्वाद लिया. इसके बाद भुज में स्वामी विवेकानंद और वीर सावरकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साफ सफाई की.

कैलाश चौधरी ने की भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद

गुजरात के कच्छ भुज क्षेत्र में प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवासुशासन और जनकल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर टाउनहालभुज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए व लाभार्थियों से संवाद किया. सम्मेलन में आमजन और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति को देखकर उत्साहित हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि आप लोगों का स्नेह एवं आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास को स्पष्ट प्रकट कर रहा है.

ये भी पढ़ें- गुजरात प्रवास के दौरान कैलाश चौधरी ने देखी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की भव्यता, मधुमक्खी बोर्ड के कार्यक्रम में की शिरकत

बीते 8 सालों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं- कैलाश चौधरी

देश पिछले 8 वर्षों में केंद्र सरकार की अभूतपूर्व और जनकल्याणकारी योजनाओं का साक्षी बना है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भुज कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक में सम्मिलित होकर केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विभिन्न विषयों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की. इस अवसर पर स्थानीय सांसद विनोद भाई चावड़ाअधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.

मोदी जी ने देश के कोने कोने तक पहुंचाई विकास की योजनाएं- कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने साल में व्यक्तिगांव और क्षेत्र के विकास के लिए बहुत काम किया है. मोदी जी ने साल में देश के कोने-कोने में करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुलवाएं हैं. मोदी सरकार देश के हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का काम कर रही है. हर घर में बिजली और पक्का मकान पहुंचाने का काम किया है. कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं को देश के कोने कोने तक पहुंचाने में सक्षम रही है.

कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

देश में बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया हैजो अपने आप में एक उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि अमीर और गरीब के बीच की खाई कम हुई है. मोदी सरकार ने इन सालों में वह मुकाम हासिल किया है जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारें पिछले दशकों में नहीं कर पाई थी.

English Summary: Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary Gujarat visit Published on: 15 June 2022, 04:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News