1. Home
  2. ख़बरें

Tata Steel: एक्स-डिविडेंड में बदला टाटा का शेयर, निवेशकों को हो सकता है बड़ा फायदा

देश की बड़ी कंपनी टाटा स्टील ने अपने शेयर्स को एक्स डिविडेंट में बदल दिया है.जिससे टाटा की कंपनी के शेयर्स खरीदने वाले लोगों को बड़ा फायदा हो सकता है. आईये विस्तार से जानते हैं क्या कुछ बदला है?

देवेश शर्मा
Tata steel's share turn into Ex- dividend
Tata steel's share turn into Ex- dividend

देश की स्टील बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के शेयर अब एक्स-डिविडेंड स्टॉक में तब्दील कर दिए गए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि अब तक जिन निवेशकों ने टाटा स्टील के शेयर खरीदे हैंउन्हें कंपनी डिविडेंड यानी लाभांश देगी.आपको बता दें कि टाटा स्टील के निदेशक मंडल(Board of directors)ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष( Financial year) के लिए 51 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की थी.

आगामी 28 जून को निदेशक मंडल की वार्षिक आम  बैठक में इसकी मंजूरी शेयरधारकों को मिलने की उम्मीद है. और साथ ही डिविडेंड का भुगतान 2 जुलाई 2022 से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:New Business: सरकार से लें 25 लाख रुपये और शुरू करें खुद का कृषि Startup बिजनेस

टाटा स्टील के शेयर का भाव

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को टाटा स्टील के शेयर में खरीदी देखने को मिली. बीएसई( Bombay stock exchange) इंडेक्स में बुधवार के दिन शेयर का भाव 965 रूपये देखा गया और वहीं कारोबार के दौरान 974.15 रूपये देखा गया था.

टाटा स्टील लगातार दे रही है मुनाफ़ा

टाटा स्टील देश की एक भरोसेमंद कंपनी है इसके पास एक शानदार लाभांश (dividendकी ट्रैक रिपोर्ट है और साथ ही टाटा स्टील ने पिछले 5 सालों से नियमित रूप से अपने शेयर धरकों को लाभांश की घोषणा की है. आपको बता दें कि 31 मार्च2022 को समाप्त तिमाही में टाटा स्टील का साधारण लाभ 9756.20 करोड़ रुपये थाजो कि कम्पनी की 47 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है. वहींराजस्व 38.6 प्रतिशत बढ़कर 69,323.5 करोड़ रुपये हो गया जो कि कंपनी की एक बड़ी उपलब्धी है. 

English Summary: Tata steel's share turn into Ex- dividend Published on: 15 June 2022, 06:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News