क्या किसान भाई जानते हैं कि FTO क्या होता है और इसका क्या मतलब है. अगर किसान भाई FTO की जानकारी नहीं रखते हैं, तो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किस्त का पैसा मिलने में परेशानी हो सकती है. जी हां, दरअसल, FTO का मतलब मोदी सरकार की महत्वाकांझी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना से है.
दरअसल, अब किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली किस्त का इंतजार है. अब किसान योजनी की 8वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस योजना की 8वीं किस्त होली बाद किसानों के खाते में भेजी जाएगी. अगर आप भी ऐसा किसानों में शामिल हैं, तो आज हम आपको FTO संबंधी पूरी जानकारी देने वाले हैं.
क्या है FTO की फुल फॉर्म
FTO की फुल फॉर्म Fund Transfer Order होती है.
क्या है FTO का मतलब
अगर आपको पीएस किसान योजना की किस्त मिलेगी या नहीं मिली है, तो इसके लिए आपको अपना स्टेटस चेक करना पड़ेगा. अगर आपके स्टेटस में FTO is Generated and Payment Confirmation is Pending लिखकर आ रहा है, तो समझ जाएं कि आपकी किस्त जल्द ही बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.
दरअसल, इसका मतलब यह होता है कि राज्य सरकार की तरफ से लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड समेत अन्य विवरणों की शुद्धता सुनिश्चित हो गई है. इसके बाद योजना की किस्त तैयार है और जल्द ही सरकार द्वारा बैंक खाते में पैसा भेजने का आदेश दे दिया है.
कितने दिन में आती है किस्त
अगर पीएम किसान योजना के ऑनलाइन स्टेटस में FTO is Generated का मैसेज लिखा दिखाई दे, तो यह किसानों के लिए खुशखबरी की बात है. इसका मतलब यह है कि किसान के बैंक खाते में लगभग 15 से 20 दिन में योजना की किस्त आ जाएगी.
Share your comments