दुनियाभर में कहर मचा रहे कोरोना संक्रमण ने फिर से लोगों में अपना खौफ पैदा करना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब यह हमारे देश में फिर से पैर पसारने लगा है. जिसके बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने फिर से भीड़ –भाड़ वाली जगहों पर कुछ हद तक पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है.
जिसके चलते किसानों, मजदूरों और गरीब लोगों के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं.क्योंकि कोरोना का ये दूसरा वेरियंट ओमिक्रॉन भी काफी हद तक खतरनाक है. जोकि आने वाले कुछ समय में तीसरी लहर ला सकता है. जिस वजह से सरकारें पहले ही इसके लिए लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए नाईट कर्फ्यू, लॉकडाउन आदि जैसे कदम उठा रही है.
किन राज्यों ने उठाये ओमिक्रॉन को लेकर कड़े कदम
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश सरकार के बाद अब यूपी सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान पिछले दिनों किया. तो वहीं बिहार राज्य में भी आज आंशिक लॉकडाउन का ऐलान सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया जा सकता है.
अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो
कल यानि मंगलवार को प्रदेश में लगभग 55 हजार कोरोना के नए मामले किये गए हैं.जिसके चलते दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने प्रदेश में कोरोना की संक्रमण (Positivity Rate) दर लगभग 8.5 फिसद बताई है और जानकारी देते हुए कहा कि शहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए कोरोना वायरस का नया स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ जिम्मेदार है. इस वजह से दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने शहर में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने का फैसला लिया है.
पंजाब, झारखंड सरकार ने भी लगाया प्रतिबंध
पंजाब, झारखंड सरकार ने भी प्रदेश में 4 जनवरी यानी आज से प्रतिबंध लागू कर दिया है. जिसके चलते स्कूल, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर्स को बंद करने का फैसला लिया गया है. आज रात से 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया है. जोकि 15 जनवरी, 2022 तक लागू रहेगा. इसके अलावा सरकार की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार क्लब बार, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और स्पा आदि में 50 फीसद की क्षमता के साथ ही लोगों की मौजूदगी का आदेश दिया गया है.
हरियाणा सरकार ने भी लगाया प्रतिबंध
हरियाणा सरकार ने भी ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई पाबंदियां लगा दी हैं. जिस चलते जिलों को दो हिस्सों में बांटा दिया गया है, जहां संक्रमण के ज्यादा मामलें हैं उनको A कैटेगरी में रखा दिया है जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, पंचकुला आदि शहर शामिल है.
इसके अलावा बाजारों को 5 बजे बंद करने के आदेश दिए है और सभी दफ्तरों में 50 फिसद क्षमता के साथ लोग काम करेंगे. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, क्रेच, आंगनबाड़ियों को प्रदेश में बंद करने का फैसला लिया गया है और साथ जिनको वैक्सीन नहीं लगी है उनको दफ्तर, रेस्टोरेंट, हॉल जहां भी लोग इकट्ठा होते हैं वहां पर जाने पर रोक लगा दी है.
Share your comments