1. Home
  2. ख़बरें

Family Card : फैमिली कार्ड से बेरोजगार युवाओं को मिलेंगी नौकरी, जानें इसके फायदे

योगी सरकार ने राज्य के लोगों के लिए परिवार कल्याण कार्ड योजना के तहत फैमिली कार्ड को तैयार करने की योजना बनाई है. जिसकी मदद के लोगों को कई सरकारी सुविधाएं प्राप्त होंगी.

लोकेश निरवाल
Family Welfare Card Scheme
सीएम योगी आदित्यनाथ

व्यक्ति अपनी फैमिली के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करता है, ताकि उसका परिवार हमेशा खुश रहे. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार  ने हाल ही में एक नई पहल की शुरूआत की है. आपको बता दें कि योगी सरकार ने गरीब और मध्य वर्ग के परिवारों के लिए परिवार कल्याण कार्ड की योजना (Family Welfare Card Scheme) बनाई है.

जिसमें राज्य के सभी परिवारों की जांच करके एक पारिवारिक पहचान पत्र को लागू किया जाएगा, जो एक 12 अंकों का कार्ड होगा. इस कार्ड की मदद से परिवार की सभी जरूरी जानकारी सरकार को प्राप्त होगी. इसके साथ ही इस एक कार्ड से परिवार को सरकार की सभी योजनाएं मिलने में मदद मिलेगी. इस योजना को लेकर सीएम योगी ने एक प्रेजेंटेशन भी देखा था. जिससे योजना का विवरण सही से किया जा सके.

फर्जी कार्ड होंगे बंद (Fake cards will be closed)

अधिकारियों का मानना है कि राज्य में फैमिली कार्ड (Family card) बनने के बाद कई फर्जी कार्ड बंद हो जाएंगे. इस कार्ड के द्वारा एक ही परिवार को सरकार की योजना से बार-बार मिलने वाले लाभ को बंद कर दिया जाएगा, बल्कि इसकी मदद से अब उन परिवारों को लाभ पहुंचेगा, जो अभी तक सरकारी की सेवाओं से वंचित हैं.

बता दें कि योगी सरकार ने चुनाव के दौरान राज्य की जनता से कई वादे किए थे, जिसे सरकार अब धीरे-धीरे पूरा कर रही है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि अगर परिवार के एक सदस्य का जाति प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जाता है, तो परिवार के दूसरे सदस्य भी आसानी से इसे बनवा सकते हैं. इसके आवेदन करने के लिए उन्हें जाति प्रमाण पत्र के अलावा अन्य कोई दस्तावेज नहीं देने होंगे.

ये भी पढ़ें : इन दस्तावेजों की मदद से बनवाएं परिवार पहचान पत्र, घर बैठे मिलेगा तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ

फैमिली कार्ड के फायदे (Benefits of family card)

इस कार्ड को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि राज्य के बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने पर काम करेगी, क्योंकि इस कार्ड से सरकार को यह पता चलेगा कि किस परिवार के सदस्यों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है.

  • सरकार की सभी योजनाओं का लाभ फैमिली कार्ड के सदस्यों को सर्वप्रथम प्राप्त होगा. 

  • इस कार्ड के बाद राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

  • फैमिली कार्ड के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार से भी जोड़ने की कोशिश की जाएगी.

English Summary: Unemployed youth will get jobs from family card Published on: 04 July 2022, 02:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News