1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Family Identity Card: इन दस्तावेजों की मदद से बनवाएं परिवार पहचान पत्र, घर बैठे मिलेगा तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ

हरियाणा सरकार ने लोगों के लिए एक खास तोहफा दिया है. अब राज्य के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए तमाम दस्तावेजों को संभालने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब उनके लिए एक नया दस्तावेज बन गया है. यह परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) है, जिसमें परिवार समेत बाकी दस्तावेजों की एकीकृत जानकारी होगी.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य

हरियाणा सरकार ने लोगों के लिए एक खास तोहफा दिया है. अब राज्य के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए तमाम दस्तावेजों को संभालने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब उनके लिए एक नया दस्तावेज बन गया है. यह परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) है, जिसमें परिवार समेत बाकी दस्तावेजों की एकीकृत जानकारी होगी.

क्या है परिवार पहचान पत्र (What is Parivar Pehchan Patra)

इसमें परिवार समेत बाकी सभी दस्तावेजों की जानकारी रहेगी, साथ ही नया डेटाबेस तैयार होगा. इसके अलावा भविष्य में भी नया डेटा अपडेट होता रहेगा. यह आधार नंबर के साथ ही तैयार होगा. इसके लिए जिला में सर्वे का काम किया जा रहा है. बता दें कि अभी तक 3 लाख परिवारों का डेटा रजिस्टर्ड हो चुका है. हर परिवार को नजदीकी सीएससी सेंटर में परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन करना चाहिए.

परिवार पहचान पत्र से जुड़ी हैं 4 योजनाएं

मौजूदा समय में परिवार पहचान पत्र से 4 योजनाओं को जोड़ा गया है. इसमें मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, दिव्यांग जन पेंशन योजना और विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना शामिल है. मुख्यमंत्री का कहना है कि आने वाले 3 महीनों में राज्य के सभी सरकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा दिया जाएगा.

3 महीने में योजना का लाभ मिलेगा

सितंबर में कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे और 7 सितंबर से कार्ड बंटने लगेंगे. इस लक्ष्य को 3 महीने में पूरा किया जाएगा. माना जा रहा है कि राज्य में 27, 28 और 29 अगस्त को वार्ड स्तर और गांव स्तर पर सभी जगह शिविर लगाए जाएंगे.

ऐसे बनेगा परिवार पहचान पत्र

  • इसके लिए सभी राशन डिपो, तहसील कार्यालयों, खंड विकास कार्यालय, गैस एजेंसी, सरकारी स्कूलों, अटल सेवा केंद्रों और सरल सेंटर से फार्म मुफ्त लिए जा सकते हैं.

  • फार्म में अपनी और परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरनी होगी.

  • जरूरी कागज लगाकर जमाकर करना होगा.

  • संबंधित अधिकारी फार्म की जांच पड़ताल करेंगे.

  • सब कुछ सही मिलने पर आवेदक को स्मार्ट कार्ड के रूप में 8 अंकों की आईडी वाला परिवार पहचान पत्र मिल जाएगा.

  • इसमें परिवार के मुखिया का नाम सबसे ऊपर होगा और बाकी के सदस्यों की जानकारी नीचे होगी.

ये खबर भी पढ़े: State Government Schemes: महिलाओं और बच्चों के लिए 5 अगस्त को शुरू होंगी 2 सरकारी योजनाएं, घर बैठे मिलेगा लाभ

स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • इसके बाद आप अपना स्टेटस आधिकारिक पोर्टल या सरल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

  • इसके लिए रजिस्ट्रेशन के समय मिला आइडी नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा.

  • इसके बाद परिवार की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • इस जानकारी को समय-समय पर अपडेट भी करा सकते हैं.

  • ध्यान रहे कि आवेदन करते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी सही डालें, क्योंकि आवेदन की स्थिति की जानकारी आपको इसी पर भेजी जाएगी.

ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • मोबाइल नंबर

  • राशन कार्ड (अगर है तो)

परिवार पहचान पत्र के फायदे

  • लोगों को अलग-अलग दस्तावेज संभालने की जरूरत नहीं होगी.

  • इससे केवल पात्र लोगों को ही लाभ मिल पएगा.

  • सरकार के पास आपका पूरा रिकॉर्ड रहेगा.

  • योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों में नहीं जाना हगा.

  • कई सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा.

ये खबर भी पढ़े: Ration Card: राशन कार्ड से जुड़े हर सवाल के जवाब के लिए हैं ये 2 सरकारी पोर्टल, जानें इनकी खासियत

English Summary: Process of getting family identity card, take advantage of government schemes at home Published on: 07 August 2020, 03:45 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News