1. Home
  2. ख़बरें

UGC New Guidelines: अब डिग्री के लिए इंटर्नशिप होगी जरूरी, यहां जानें यूजीसी की नई गाइडलाइंस

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने छात्रों के लिए अहम फैसला लिया है. बता दें कि, अब कॉलेज स्टूडेंट्स को 4 सालों के ग्रेजुएट कोर्स में इंटर्नशिप को अनिवार्य कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह फैसला स्किल लर्निंग (skill learning) पर जोर देने के लिए लिया गया है.

लोकेश निरवाल
UGC New Guidelines
UGC New Guidelines

अगर आप भी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, यूजीसी ने नई रिसर्च इंटर्नशिप गाइडलाइन की मंजूरी को पास कर दिया है. आपको बता दें कियह बदलाव का फैसला नई शिक्षा नीति के तहत लिया है. जिसमें अब कॉलेज स्टूडेंट्स को 4 सालों के ग्रेजुएट कोर्स में इंटर्नशिप को अनिवार्य कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि यह फैसला स्किल लर्निंग (skill learning) पर जोर देने के लिए लिया गया है. नई गाइडलाइन में छात्रों के लिए बहुत से बदलाव किए गए हैं. इस बदलाव में छात्रों के लिए इंटर्नशिप औऱ क्रेडिट्स से संबंधित जानकारी दी गई है. छात्रों की परेशानियों को भी इस बार ध्यान में रखा गया है. ऐसे छात्र जो किसी कारणवश से अपने पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही अपनी पढ़ाई को छोड़ देते हैं. लेकिन नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब छात्र अपने कोर्स को बीच में छोड़ने के बाद दोबारा वहीं से शुरू करने की सुविधा मिलेगी. लेकिन इसके लिए छात्रों को इंटर्नशिप करना जरूरी होगा. इस इंटर्नशिप की समय सीमा व अवधि सब छात्र के कोर्स पर निर्भर करेगी.

कितनी इंटर्नशिप होगी जरूरी

  • एक साल के कोर्स के लिए 8 से 10 हफ्ते की इंटर्नशिप होगी.

  • साल के कोर्स के लिए भी 8 से 10 हफ्ते की इंटर्नशिप होगी.

ये भी पढ़े : Ladli Laxmi Yojana 2.0 अब बेटियों को कॉलेज में एडमिशन पर सरकार देगी 25,000 रूपए की सहायता राशि

  • साल के कोर्स के लिए 10 हफ्ते की इंटर्नशिप जरूरी होगी.

  • इन सभी इंटर्नशिप को करने के बाद सभी छात्रों को 10 क्रेडिट प्वाइंट्स भी दिए जाएंगे. इसके अलावा रिसर्च छात्रों को इंटर्नशिप के साथ एक साल का रीसर्च सर्टिफिकेट और 30 क्रेडिट प्वाइंट्स भी मिलेंगे.

ऐसे करें इंटर्नशिप के लिए आवेदन ?

इंटर्नशिप के लिए या तो छात्र खुद अपने कॉलेज में आवेदन करेंगे या फिर पेरेंट संस्थान के द्वारा इंटर्नशिप कर सकते है. इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को तैयार किया गया है. 

जहां छात्र इंटर्नशिप के लिए सरलता से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. छात्र अपनी पढ़ाई के अनुसार इंटर्नशिप का चुनाव करेंगे और साथ ही संस्थान अपने मानको के द्वारा भी इंटर्नशिप का चयन करेंगी. 

English Summary: UGC New Guidelines Now internship will be necessary for degree Published on: 14 May 2022, 04:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News