1. Home
  2. ख़बरें

Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ उठाने वाले 80 लाख किसानों के आवेदन खतरे में, पढ़ें क्या है पूरा माजरा

उत्तर प्रदेश में आए दिन Kisan Samman Nidhi Scheme से जुड़ी कई शिकायते केंद्र सरकार को मिलती रहती हैं . किसानों की इस परेशानी को हल करने के लिए सरकार ने प्रदेश के मौजूदा लाभार्थियों के सत्यापन के बाद से आवेदन लंबित कर दिए गए हैं.

लोकेश निरवाल
Kisan Samman Nidhi Scheme
Kisan Samman Nidhi Scheme

किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लगभग 80 लाख से अधिक किसानों के आवेदन खतरे में है. बता दें कि, इन सभी किसानों ने किसान पोर्टल (Kisan Portal) के माध्यम से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किए थे. लेकिन अब इन सभी किसानों के आवेदन मौजूदा लाभार्थियों के सत्यापन के बाद से आवेदन लंबित कर दिए गए हैं.

किसान भाइयों को इस परेशानी का हल निकालने के लिए केंद्र सरकार ने 31 मई तक का समय निर्धारित किया है. इस दौरान सरकार ने सभी किसानों को धैर्य रखने के लिए कहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक राज्य में 53 प्रतिशत किसानों का ही ईकेवाईसी (E-KYC) किया गया है.

राज्य के 3 लाख 15 हजार लाभार्थी अपात्र 

जैसे कि आप जानते हैं पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Scheme) के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद करती है. जिसका लाभ राज्य के लगभग 2 करोड़ 55 लाख किसानों को मिल रहा है. लेकिन अब कई जगहों पर पीएम किसान निधि योजना से जुड़ी शिकायतें सरकार को आए दिन मिल रही हैं. इसलिए सरकार ने इन सभी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए किसानों के सत्यापन के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़े : किसानों को खाद के लिए मिलेंगे 11 हजार रुपए, यहां पढ़ें पूरी खबर

सूत्रों के अनुसार, योजना से जुड़े सभी कामों को मई माह के अंत तक पूरा किया जाना था. लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है. देखा जाए तो अभी तक सिर्फ राज्य के 3 लाख 15 हजार लाभार्थी अपात्र मिले हैं. इन सभी किसानों से योजना की दी गई धनराशि की वसूली का काम चल रहा है. इस वसूली के बीच ही राज्य में 80 लाख से अधिक किसानों ने पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर नए आवेदन किए हैं.

इस दिन से मिलना शुरू होगा योजना का लाभ 

किसानों के सत्यापन के बाद ही राज्य के लोगों को योजना का लाभ फिर से मिलना शुरू हो जाएगा. सरकार के निर्देशों के मुताबिक, इन सभी किसानों का सत्यापन राज्य के कृषि विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को सौंपा गया है.

इस विषय में मुख्य सचिव दुर्ग शंकर मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राज्य के नए आवेदक किसानों का डेटा में सुधार करते हुए लंबित प्रकरणों का निस्तारण हो. इसके बाद ही प्रदेश के किसानों को योजना का लाभ मिलना शुरू होगा. मुख्य सचिव के आदेश के मुताबिक, सत्यापन के काम को हर हाल में 30 जून 2022 तक पूरा किया जाएगा. 

English Summary: Applications of 80 lakh farmers who took advantage of Kisan Samman Nidhi Scheme are in danger Published on: 14 May 2022, 03:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News