अगर आपकी दिलचस्पी कृषि क्षेत्र से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने में है, तो ये लेख आपके लिए ही है. दरअसल हम ने इस लेख में कृषि से सम्बंधित लेटेस्ट ख़बरों की अपडेट दी है. जिन्हें आप आसानी से एक ही लेख में पढ़ सकते हैं. तो आइये जानते हैं इन ख़बरों के बारे में विस्तार से...
जमीन का मालिकाना हक दिलाएगी ये स्कीम, जानें कैसे मिलेगा इसका लाभ?
ग्रामीण लोग को उनकी जमीन का मालिकाना हक़ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (Prime Minister's Swamittva Scheme) लागू की गई है. इस योजना के तहत सरकारी अधिकारियों के जरिए गांवों में मैपिंग और सर्वे का कार्य किया जाता है. इसमें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है. इसके साथ ही योजना का लाभ उठाने के लिए जरुरी दस्तावेज़ की बात करें, तो इनमे ग्रामीण लोगों को अपनी जमीन के कागज जमा करने होंगे. अगर जमीन के कागजात नहीं है, तो उन्हें सरकार की ओर से घिरौनी नाम का दस्तावेज दिया जाएगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
कृषि में महिलाओं के हौसले हुए बुलंद, एडवांस तकनीक सिखने के लिए जाएंगी कनाडा
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (Rajmata Vijayaraje Scindia Agricultural University) की पांच छात्राओं को एक खास तोहफा दिया गया है. उन्होंने विज्ञान-कृषि में बैचलर किया है. अब उन्हें कृषि और बागवानी (Agriculture and Horticulture) की उन्नत तकनीकों (Advance Techniques) को सीखने के लिए कनाडा (Canada) जाने का अवसर मिला है. पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
फसल बिक्री के लिए जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा एमएसपी का लाभ
केंद्र सरकार की मूल्य समर्थन योजना (Price Support Plan) के तहत 22 फसलों की एमएसपी पर खरीद शुरू हो रही है. यदि किसान भाई अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचना चाहते हैं, तो उन्हें जल्द ही फसल की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाना होगा अन्यथा किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिलेगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
Stubble Burning Issue: अब पराली जलाई तो होगा जुलम, देना पड़ेगा दुगुना जुर्माना!
धान के बाद किसान गन्ने की पत्ती जलाकर वातावरण में प्रदूषण फैला रहे हैं. ऐसे किसानों पर अब ग्राम प्रधान नजर रखेंगे. इसके लिए कृषि विभाग ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए हैं. ग्राम प्रधान पराली जलाने वाले किसानों की जानकारी विभाग में उपलब्ध कराएंगे. जनपद में अब तक 11 किसान पराली जलाते हुए पाए गए हैं, जिन पर विभाग ने जुर्माना भी लगाया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
कृषि क्षेत्र में आया मोबाइल लेबोरेट्री का नया कांसेप्ट, इन छात्रों ने किया कमाल
नई सोच के साथ युवा तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे उनकी कमाई भी बढ़ रही है और किसानों के लिए रोल मॉडल बन रहे हैं.
उससे बड़ी बात यह है कि युवा खेती में नए प्रयोग को कर रहे हैं इसमें वो सफल भी हो रहे हैं. मध्यप्रदेश के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के छात्र ने भी एक ऐसी ही सफलता की कहानी हम सबके सामने पेश की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
Share your comments