1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

जमीन का मालिकाना हक दिलाएगी ये स्कीम, जानें कैसे मिलेगा इसका लाभ?

केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वामित्व योजना चलाई जा रही है. यह योजना उन ग्रामीण लोगों के लाभकारी है, जिनके पास अपनी जमीन का कोई सरकारी रिकार्ड भी नहीं होता है. इस योजना के तहत ऐसे ग्रामीण लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक़ दिलाया जाता है

स्वाति राव
स्वाति राव
Pm Scheme
Pm Scheme

केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वामित्व योजना चलाई जा रही है. यह योजना उन ग्रामीण लोगों के लाभकारी है, जिनके पास अपनी जमीन का कोई सरकारी रिकार्ड भी नहीं होता है. इस योजना के तहत ऐसे ग्रामीण लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक़ दिलाया जाता है

कैसे मिलता है पीएम स्वामित्व योजना का लाभ (How To Get Benefit Of PM Swamitva Scheme)

आपको बता दें कि ग्रामीण लोग को उनकी जमीन का मालिकाना हक़ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (Prime Minister's Swamittva Scheme) लागू की गई है. इस योजना के तहत सरकारी अधिकारियों के जरिए गांवों में मैपिंग और सर्वे का कार्य किया जाता है. इसमें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है. इसके साथ ही योजना का लाभ उठाने के लिए जरुरी दस्तावेज़ की बात करें, तो इनमे ग्रामीण लोगों को अपनी जमीन के कागज जमा करने होंगे. अगर जमीन के कागजात नहीं है, तो उन्हें सरकार की ओर से घिरौनी नाम का दस्तावेज दिया जाएगा.

स्वामित्व योजना के लाभ (Advantages of Ownership Plan)

  • ग्राम की आबादी भूमि में अपना मकान बनाकर रहने वाले ग्रामवासियों को अपने घर का मालिकाना हक मिल सकेगा

  • आबादी भूमि के कागजात मिल जाने से कानून का सहारा मिलने लगेगा

  • मनमर्जी से घर बनाने और अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलेगी

  • संपत्ति का रिकार्ड हो जाने से बैंक लोन लिया जा सकेगा

इस खबर को भी पढ़ें - प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना’, ऐसे उठाएं फायदा

  • भूमि संबंधी विवाद भी खत्म होंगे

  • जमीन, मकान के नामांतरण और बंटवारे आसानी से हो सकेंगे

  • सरकारी भवन भी योजनाबद्ध तरीके से निर्मित किए जा सकेंगे

  • गांव में आबादी की भूमि को लेकर भ्रम की स्थिति खत्म होगी

स्वामित्व योजना से जुड़ी जरुरी बातें (Important things related to ownership plan)

  • यह योजना केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा साल 2020 में पंचायती राज दिवस पर शुरू की गई थी.

  • जिन ग्रामीणों के पास अपनी जमीन के स्वामित्व को साबित करने वाले कागजात नहीं होते हैं, उन्हें उनका मालिकाना हक़ दिलवाती है.

  • ग्रामीण लोगों को जमीन के सरकारी दस्तावेज पाने के लिए किसी सरकारी दफ्तर में आवेदन करने की जरुरत नहीं होगी, बल्कि सरकार खुद मैपिंग और सर्वे का कार्य करेगी.

English Summary: what is ownership plan, how will you get the benefit, know Published on: 20 December 2021, 02:16 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News