1. Home
  2. ख़बरें

Economic Survey 2022: कृषि और पशुपालन क्षेत्र में ये व्यवसाय रहे सफल, सरकार ने दिए सुझाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इकनोमिक सर्वे पेश किया जा चूका है जिसमें कृषि और पशुपालन क्षेत्रों को सबसे ज्यादा बढ़ावा देने की बात कही गयी है. वहीं पशुधन और मत्स्य पालन क्षेत्र ने पिछले साल सबसे ज्यादा रोजगार सृजन किया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक विकास करने में मदद मिली है.

रुक्मणी चौरसिया
Agriculture & Animal Husbandry Sector
Agriculture & Animal Husbandry Sector

कृषि क्षेत्र में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते यह सबसे तेज़ बढ़ने वाले व्यवसायों (Fast Growing Agriculture Businesses) में से एक बन गया है. जी हां, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 2022 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार जहां सेवा क्षेत्र कोरोनावायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. वहीं कृषि क्षेत्र COVID-19 से सबसे कम प्रभावित हुआ है.

इन क्षेत्रों में हुई तेज़ी से बढ़ोतरी (Rapid growth in these areas)

कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों में फसल, पशुधन, वानिकी और लॉगिंग और मछली पालन (Crop, Livestock, Forestry and Logging and Fisheries) ने पिछले दो वर्षों में तेजी से वृद्धि की है. यह 2020-21 में सेक्टर 3.6 प्रतिशत की दर से बढ़े और 2021-22 के वित्तीय वर्ष में 3.9 प्रतिशत तक सुधरे है.

खास बात यह है कि पिछले वित्त वर्ष में कृषि और पशुपालन सबसे बड़ा रोजगार सृजक (Agriculture and Animal Husbandry is Biggest Job Creator) रहा है.

सर्वेक्षण से पता चला है कि पशुधन और मत्स्य पालन क्षेत्र (Livestock and Fisheries Sector) विशेष रूप से आशावादी विकास स्तरों पर माइलस्टोन खड़ा कर रहा है. और साथ ही इसने कृषि क्षेत्र को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद भी की है.

उदाहरण के लिए, 2018-19 में कृषि में वृद्धि पशुधन और मत्स्य पालन के प्रदर्शन से उत्साहित थी, भले ही फसलों के लिए सकल मूल्य वर्धित (Gross Value Added) की वृद्धि 1.6 प्रतिशत थी.

बदल रही ग्रामीण परिवारों की तस्वीर (Picture of rural families is changing)

बता दें कि कृषि परिवारों की नवीनतम स्थिति आकलन (Latest Status Assessment) रिपोर्ट के मुताबिक पशुधन, मत्स्य पालन और मजदूरी श्रम (Livestock, Fisheries and Wage Labor) कृषि परिवार के लिए महत्वपूर्ण आय का स्रोत रहा है.

वहीं सर्वेक्षण दस्तावेज में कहा गया है कि "पशुधन, डेयरी और मत्स्य पालन सहित संबद्ध क्षेत्रों में वृद्धि इस क्षेत्र में समग्र विकास के प्रमुख चालक रहे हैं."

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अच्छे मॉनसून और निवेश में सुधार (Good monsoon and improving investments), ऋण उपलब्धता बढ़ाने (Increase credit availability), बाजार सुविधाएं बनाने (Create market facilities), क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने (Promote the development of infrastructure in the region) और क्षेत्र में गुणवत्ता इनपुट के प्रावधान को बढ़ाने Enhancing the provision of quality inputs in the region) के लिए कई सरकारी उपायों की वजह से इतनी वृद्धि संभव हुई है.

सर्वेक्षण दस्तावेज में पीएम गरीब कल्याण योजना (PMGKY) जैसी योजनाओं के माध्यम से खाद्यान्न के अतिरिक्त प्रावधानों के माध्यम से केंद्र द्वारा खाद्य सुरक्षा नेटवर्क के कवरेज को और बढ़ाया गया है.

जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा (Organic farming will get a boost)

इसके अलावा, सर्वेक्षण ने सुझाव दिया है कि सरकार फसल विविधीकरण, संबद्ध कृषि क्षेत्रों और नैनो यूरिया जैसे वैकल्पिक उर्वरकों को प्राथमिकता देती है.

इस सर्वेक्षण में नई तकनीकों के उपयोग के अलावा कृषि अनुसंधान और विकास (Agricultural Research and Development) और जैविक खेती (Organic Farming) को बढ़ाने के लिए भी जोर दिया है.

English Summary: These businesses were successful in agriculture and animal husbandry sector, the government gave suggestions in Economic Survey 2022 Published on: 01 February 2022, 11:37 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News