1. Home
  2. ख़बरें

गाय-भैंस की उन्नत नस्लें कैसे और कहां से खरीदें? पढ़िए पूरी जानकारी

बहुत से लोग है जिन्हें गाय-भैंस के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उन्हें ये पता नहीं होता की अच्छी नस्ल वाली कैटल ब्रीड कहां से मिलेगी. इसलिए आप सरकारी वेबसाइट इ-पशु हाट पोर्टल और डिजिटल ऐप इ गोपाला का उपयोग कर इस परेशानी से निकल सकते हैं.

रुक्मणी चौरसिया
Buy Best Cattle Breeds Online in India
Buy Best Cattle Breeds Online in India

पशुधन क्षेत्र (Livestock Sector) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने के अलावा कई मिलियन ग्रामीण परिवारों को आजीविका प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. भारत डेयरी राष्ट्रों में एक वैश्विक नेता है और हर साल करीब 200 मिलियन टन दूध का उत्पादन (Milk Production) करता है. इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बेस्ट क्वालिटी कैटल ब्रीड कहां से खरीदें (Where to Buy the Best Quality Cattle Breed).

कहां से खरीदें बेहतर नस्ल की गाय-भैंस (Where to Buy Best Breed of Cow-Buffalo)

हालांकि, दुनिया के डेयरी देशों की तुलना में भारतीय डेयरी पशुओं की उत्पादकता कम है. सही जगह से गाय- भैंस ना खरीदने के कारण किसानों को डेयरी पशुओं के पालन से लाभकारी आय नहीं मिल रही है, इसलिए अब आपको अच्छी गाय-भैंस खरीदने के लिए पशु मेले में जाने की जरुरत नहीं है.

जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं, क्योंकि अब ज़माना ऑनलाइन का है. आज हम आपको कुछ ऐसी सरकारी वेबसाइट और ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप बिना झिझक और टेंशन के अच्छी दूध उत्पादकता वाली गाय-भैंस खरीद (Buy Milk yielding Cows and Buffaloes) सकते हैं. 

ई-पशु हाट पोर्टल (e-Pashu Haat Portal)

  • पशुधन के लिए ई-बाजार को सरकार के 'राष्ट्रीय गोजातीय उत्पादकता मिशन' (National Bovine Productivity Mission) के हिस्से के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसके लिए 825 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

  • किसानों और उद्यमियों को डेयरी व्यवसाय (Dairy Business) में प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने 'ई-पशु हाट' नामक एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है.

  • e-Pashu Haat पोर्टल से कोई भी व्यक्ति पशुधन, वीर्य और भ्रूण (Individual livestock, semen and embryos) की खरीद / बेच कर सकता है.

  • कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उदहारण देकर इस पोर्टल का उद्देशय बताया कि "अगर राजस्थान का कोई किसान गुजरात से अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल 'गिर' खरीदना चाहता है, तो वह कैसे खरीदेगा? इसलिए, हमने विक्रेता और खरीदार दोनों की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है."

  • अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन बाजार किसानों को न केवल जीवित गायों / भैंसों को खरीदने / बेचने में मदद करेगा, बल्कि जमे हुए वीर्य और पशुओं के भ्रूण को भी बेच और खरीद सकेगा.

  • यदि आपको भी इसका लाभ लेना है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट epashuhaat.gov.in पर जा सकते हैं.

  • यहां आपको प्रत्येक पशुधन के सभी विवरण और फोटो के साथ-साथ चारा और चारे की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

  • इसके अलावा आप इसके टोल फ्री नंबर 1800-258-2010 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.

ई-गोपाला ऐप (e-Gopala App)

  • 10 सितंबर 2020 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ई-गोपाला ऐप लॉन्च किया गया था.

  • यह किसानों के प्रत्यक्ष उपयोग के लिए एक व्यापक नस्ल सुधार बाज़ार और सूचना (A Comprehensive Breed Improvement Marketplace and Information for Direct Access) पोर्टल है.

  • बता दें कि e-Gopala App डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां पशु के वीर्य, भ्रूण, नस्ल आदि की खरीद और बिक्री सहित पशुधन के प्रबंधन में किसानों को मदद मिल सकेगी.

  • इस ऐप में कई सेवाओं की उपलब्धता है जैसे कृत्रिम गर्भाधान, पशु चिकित्सा प्राथमिक चिकित्सा, टीकाकरण, उपचार आदि उपलब्ध है.

  • इसके अलावा पशु पोषण के लिए किसानों का मार्गदर्शन करना, उपयुक्त आयुर्वेदिक दवा का उपयोग कर पशुओं का उपचार करने से लेकर यह सभी जानकरी प्राप्त करवाता है.

  • आप इसे किसी भी स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं.

इस लेख में हमने आपको एक आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के बारे में बताया है, लेकिन आने वाले आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करवाने की कोशिश करेंगे. यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट कर जरूर बताइयेगा ताकि भविष्य में हम आपको बेहतर जानकारी प्राप्त करवा सकें.

English Summary: How and from where to buy Cow-Buffalo breeds giving tremendous milk Published on: 31 January 2022, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News