1. Home
  2. ख़बरें

Bajaj और Hero की ये बाइक इस महीने होंगी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ सड़कों पर दौड़ती आएंगी नजर

सितंबर महीने में देश में टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनियां कई बाइक लॉन्च करने वाली हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.

अनामिका प्रीतम
Bajaj Pulsar 150
Bajaj Pulsar 150

देश के ज्यादातर युवा बाइक चलाना पसंद करते हैं. ऐसे में बाइक निर्माता कंपनियां भी आए दिन इन युवाओं को लुभाने के लिए नए-नए फिचर्स वाली बाइक लॉन्च करती रहती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस महीने टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में कौन सी वाहन निर्माता कंपनी अपनी बाइक लॉन्च कर रही हैं.

बजाज करेंगी Bajaj Pulsar 150 लॉन्च

भारत में टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्याद बाइक बेचने वाली कंपनियों में से एक बजाज भी इस महीने एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है. जैसा ही ऑटो सेक्टर में बजाज की Bajaj Pulsar 150 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में जानी जाती है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि इस महीने बजाज कंपनी Bajaj Pulsar 150 को एक नए अवतार के साथ लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें: New Bikes Launch: लॉन्च हुई बेहतरीन Bikes, यहां जानें इनके फीचर्स और कीमत

माना जा रहा है कि कंपनी बाइक को अपडेट करने के लिए इसमें ग्राफिक्स, फ्यूल टैंक के डिजाइन, लाइटिंग सिस्टम में बदलाव करने के साथ ही कई फीचर्स जोड़कर मार्केट में उतारने की तैयारी में है.

Hero XPulse 200T 4V
Hero XPulse 200T 4V

इस महीने Hero भी उतारेगा अपनी जबरदस्त बाइक

हीरो की बाइक सबसे मजबूत और टीकाऊ टू व्हीलर सेगमेंट की बाइकों में से एक है, इसलिए आम लोगों के लिए ये हमेशा से पसंदीदा रही है, इसलिए कंपनी युवाओं की पंसद के मदेदनजर इस महीने एडवेंचर बाइक बाजार में उतार रही है. इस बाइक को Hero XPulse 200T 4V नाम दिया गया है. ये हीरो की एक एडवेंचर बाइक मानी जा रही है. इस बाइक को कंपनी कुछ हाईटेक फीचर्स के साथ इस महीने लॉन्च कर सकती है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, न्यू लाइटिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स युवाओं के लिए इसे पहली पसंद बना सकते हैं.

English Summary: These bikes of Bajaj and Hero will be launched this month, will be seen running on the roads with great features Published on: 09 September 2022, 05:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News