1. Home
  2. ख़बरें

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, 4 सेकेंड में 60KM की स्पीड करेगी तय

इलेक्ट्रिक कार चलाने वाले लोगों के लिए महिंद्रा कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. जानें इस कार के बेहतरीन फीचर्स व अन्य जरूरी जानकारी...

लोकेश निरवाल
Mahindra's new electric car will set the speed of 60KM in 4 seconds
Mahindra's new electric car will set the speed of 60KM in 4 seconds

इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में जहां कुछ समय पहले टाटा मोटर्स ने भी अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी को बाजार में उतार था, तो वहीं अब महिंद्रा भी अपनी नई मॉडल की गाड़ी को लेकर आया है.

आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार के दिन अपनी नई ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी-400 (All Electric XUV-400) का शानदार लुक को लॉन्च कर दिया है. अपनी इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को लेकर महिंद्रा ने अगस्त माह में ही ऐलान कर दिया था कि कंपनी सितंबर महीने में अपने इस मॉडल को लॉन्च कर देंगी, लेकिन इसकी बुकिंग के लिए अभी ग्राहकों को साल 2023 तक इंतजार करना होगा. अगर हम इसके डिजाइन की बात करें, तो आप इसे देखने के बाद महिंद्रा की ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी-400 इलेक्ट्रिक कार के दिवाने हो जाएंगे. जिसके बाद आप इसके खरीदने के लिए मजबूर हो सकते हैं. तो आइए इस लेख में महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स (Electric car features) के बारे में जानते हैं.

ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी-400 के फीचर्स (Features of All Electric XUV-400)

  • महिंद्रा की इस कार में आपको बैटरी डस्ट प्रूफ और वाटरप्रूफ दोनों ही दिखाई देंगे.

  • इसके अलावा इस कार को IP67 का सर्टिफिकेशन भी मिला है.

  • इस इलेक्ट्रिक कार में ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट की भी सुविधा उपलब्ध होगी.

  • ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी-400 की मोटर 310nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करती है, जो इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने में भी मदद करेगी.

  • इस कार की कुल लंबाई 4200mm, चौड़ाई 1821mm और 2600 mm व्हीलबेस है.

  • इसके अलावा महिंद्रा की इस कार में आपको बूट स्पेस 378 लीटर/418 लीटर देखने को मिलेगा.

  • इन सब के अलावा इसमें आपको अन्य कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे. जैसे कि स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट और सुविधा के मुताबिक कई ड्राइविंग मोड भी मौजूद होंगे.

  • अगर हम इस इलेक्ट्रिक कार की स्पीड (electric car speed) की बात करें, तो यह 4 सेकेंड में 60 किलोमीटर की स्पीड सरलता से पकड़ सकती है और साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार की अधिकतम स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक है.

ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी-400 की कीमत (All Electric XUV-400 Price)

कंपनी ने फिलहाल ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी-400 की कीमत को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है. इसके लिए भी आपको अभी वर्ष 2023 तक इंतजार करना होगा.

English Summary: Mahindra's new electric car will set the speed of 60KM in 4 seconds Published on: 09 September 2022, 05:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News