1. Home
  2. ख़बरें

सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार दौड़ेगी 437 KM, जानें इसके फीचर्स और कीमत

अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चलाना पसंद करते हैं, तो टाटा मोटर्स आपके लिए एक बेहतरीन मॉडल की गाड़ी लेकर आया है, जिसमें आपको कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे...

लोकेश निरवाल
Tata Motors this car will run 437 KM in a single charge
Tata Motors this car will run 437 KM in a single charge

टाटा मोटर्स (Tata Motors) हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नई-नई तकनीक के वाहनों को लेकर आता रहता है. इसी क्रम में टाटा ने घरेलू बाजार में अपनी नई तकनीक की गाड़ी को लांच कर दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में टाटा ने हैरियर और सफारी के जेट एडिशन को भी बाजार में उतारा था. इसके बाद अब कंपनी अपने नए वैरिएंट को लेकर आई है.

कंपनी की यह नई गाड़ी इलेक्ट्रिक है, जिसे आप सिंगल चार्ज में लगभग 437km  तक चला सकते हैं. तो आइए इस लेख में टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं...

नई नेक्सन ईवी जेट लॉन्च (New Nexon EV Jet Launched)

आप लोग बहुत जल्द भारतीय बाजार में टाटा की नेक्सन ईवी जेट (Nexon EV Jet) एडिशन को देख पाएंगे. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी है. बता दें कि कंपनी इसमें अपने दो वैरिएंट को लॉन्च करेंगी. Nexon EV Prime और Nexon EV Max.

नई नेक्सन ईवी जेट के फीचर्स (Features of New Nexon EV Jet)

  • इस कार में आपको अर्थी ब्रॉन्ज, प्लैटिनम सिल्वर रूफ का एक डुअल टोन देखने को मिलेगा.

  • इसके अलावा इसमें आपको 16इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स की भी सुविधा प्राप्त होगी और साथ ही EV Max 40.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी भी मौजूद होगी, जो 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट उत्पन्न करेगी.

  • इस गाड़ी की खासियत यह है कि यह सिंगल चार्ज में 437किलोमीटर तक आराम से चल सकती है.

  •  बताया जा रहा है कि टाटा की यह गाड़ी 9 सेकेंड में 0 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक दौड़ सकती है.

  • ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी मोड रिजन, ज्वेल कंट्रोल नॉब, वेंटिलेटेड सीटें, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस मोबाइल चार्जर जैसे अन्य कई बेहतरीन फीचर्स भी उपल्बध करवा रही है.

नई नेक्सन ईवी जेट की कीमत (new nexon ev jet price)

टाटा मोटर्स कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्स लोगों के लिए बेहद किफायती होते हैं. इसी क्रम में नई नेक्सन ईवी जेट की कीमत (New nexon ev jet price) लगभग 17.50 लाख रुपए तक है.

English Summary: Tata Motors this car will run 437 KM in a single charge, know its features and price Published on: 07 September 2022, 05:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News