1. Home
  2. ख़बरें

लहसुन का बीज 37 रुपये मिलेगा सस्ता, किसानों को प्रति किलो देने होंगे मात्र इतने रुपये

हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. जी हां, राज्य के किसानों को बीते साल की तुलना में 37 रुपये सस्ते दामों पर लहसुन का बीज मुहैया करवाया जा रहा है.

अनामिका प्रीतम
Garlic seeds
Garlic seeds

Himachal Pradesh Garlic Seeds Price: हिमाचल प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार ने खुशखबरी दी है. अब यहां के किसानों को बीते साल की तुलना में 37 रुपये सस्ते दामों पर लहसुन के बीज उपलब्ध करवाये जायेंगे. इसके लिए कृषि निदेशालय को डिमांड भी जारी किया जा चुका है.

लहसुन के बीज खरीदने पर राज्य सरकार देगी 50 प्रतिशत अनुदान

दरअसल, राज्य सरकार ने कुल्लू से 137 रुपये प्रति किलो की दर से लहसुन के बीज खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके बाद राज्य सरकार किसानों को इसे खरीदने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान देगी. ऐसे में इसके लिए किसानों को प्रति किलो मात्र 68.05 रुपये ही देने होंगे.

इस बार मिलेगा 37 रुपये सस्ता लहसुन का बीज

बता दें कि बीते साल राज्य सरकार 137 रुपये प्रति किलो की दर से लहसुन के बीज खरीदे थे, जिसे किसानों को 105 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से दिया गया था. ऐसे में देखें, तो इस बार किसानों को इसकी कीमत मात्र 68.05 रुपये चुकानी होगी, जो कि पिछले बार की तुलना में लगभग 37 रुपये सस्ता है.

ये भी पढ़ें- Black Guava Farming: पहली बार हिमाचल प्रदेश में किसान ने उगाया काला अमरूद, जानें इसकी खासियत

लहसुन की खेती के लिए सबसे उचित समय सितंबर

बता दें कि लहसुन की खेती के लिए सितंबर से नवंबर का महीना सबसे उचित माना जाता है. इस महीने में ही किसान इसके बिजाई के काम को पूरा करते हैं.

ऐसे में हिमाचल सरकार ने इसी मद्देनजर लहसुन के बीज कम दाम में किसानों को मुहैया करने का फैसला लिया है. इसके बाद से राज्य में लहसुन की खेती करने वाले किसान खुश हैं.

English Summary: Garlic seeds will be cheaper by Rs 37, farmers will have to pay only this much rupees per kg Published on: 07 September 2022, 05:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News