1. Home
  2. ख़बरें

Delhi Government Ban Firecrackers 2023: दिवाली पर दिल्ली वाले नहीं जला पाएंगे पटाखे, जानें क्यों?

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 1 जनवरी, 2023 तक पटाखों पर पूरे तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि दिल्ली की जनता को प्रदूषण से राहत मिल सके.

देवेश शर्मा
दिल्ली सरकार ने पटाखों पर लगाया बैन
दिल्ली सरकार ने पटाखों पर लगाया बैन

देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण के लिए काफी बदनाम है, लेकिन इसे लेकर समय- समय पर सरकार की ओर से कई कदम भी उठाए गए हैं जैसे कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पटाखों पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इस फैसले के बारे में दिल्ली सरकार का कहना है कि वह ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि दिल्ली वासियों को प्रदूषण के कारण हो रही बीमारियों से बचाया जा सके. यह फैसला आज यानी 7 सितंबर 2022 को लिया गया है.

पटाखों के प्रतिबंध होने पर पर्यावरण मंत्री का बयान

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घोषणा करते हुए लिखा, “दिल्ली में प्रदूषण के खतरे से लोगों को बचाने के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है. यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है ताकि दिल्ली के लोगों को स्वस्थ रखा जा सके. यह फैसला 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा.

गोपाल राय ने आगे कहा कि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग के साथ एक कार्य योजना तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अक्टूबर में शुरु हो सकता है डीयू का नया सत्र, यहां जानें पूरी खबर

मुख्यमंत्री केजरीवाल का ट्वीट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "दिवाली के दौरान पिछले तीन वर्षों से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए, दिल्ली में इस बार भी सभी प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

ऑनलाइन डिलिवरी भी होगी बंद

दिल्ली सरकार का कहना है कि इस साल पटाखों की ऑनलाइन डिलिवरी भी पूरी तरीके से प्रतिबंधत रहेगी. इसका मतलब साफ है कि इस बार दिवाली पर दिल्ली के लोगों को पटाखे ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे.

English Summary: delhi government announces complete ban on firecrackers till 1 January, 2023 Published on: 07 September 2022, 05:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News