देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम के साथ केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय व नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में पहुंचे देश के प्रधान मंत्री ने कार्यक्रम की गरिमा को चार गुना बढ़ा दिया. ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
उसी दौरान पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अच्छा लगा कि 3 दिनों तक लखनऊ में भारत के शहरों के नए स्वरूप पर देशभर के विशेषज्ञ एकत्र होकर मंथन करने वाले हैं. उम्मीद है इसका लाभ लखनऊ के साथ-साथ पूरे देश को मिलेगा. यहां जो प्रदर्शनी लगी है, वो आजादी के इस अमृत महोत्सव में 75 साल की उपलब्धियां और देश के नए संकल्पों को भलीभांति प्रदर्शित करती हैं. पीएम ने ख़ुशी और स्नेह दर्शाते हुए सभी को आभार प्रकट किया.
पीएम ने आवास योजना की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, ‘मुझे इस बात की भी खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे है. ऐसे में ये कदम अपने आप में एक मिसाल कायम करता है. उन्होंने ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि लखनऊ ने अटल जी के रूप में एक विजनरी, मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्रनायक देश को दिया है. आज उनकी स्मृति में, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में अटल बिहारी वाजपेयी चेयर स्थापित की जा रही है.
प्रधानमंत्री ने सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित 75 हजार लाभार्थियों को चाभी वितरण कर उनसे संवाद भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आगरा, कानपुर और ललितपुर के लाभार्थियों से भी वार्ता की. प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ स्थित बाबा साहेब भीमराव अबंडेकर विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चेयर का भी डिजिटल उद्घाटन किया.
आवास योजना के तहत मोदी ने साधा सपा पे निशाना
मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, साल 2017 से पहले यूपी में जो सरकार थी वह गरीबों के लिए घर बनवाना ही नहीं चाहती थी. उनके राज में गरीब और गरीब होते जा रहे थे और अमीरों का बोल बाला था. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले आम जनता को घर बनवाने के लिए मिन्नतें करनी पड़ती थीं.
2017 से पहले 18,000 घरों की स्वीकृति दी गई थी लेकिन जो सरकार यहां थी उसने 18 घर भी नहीं बनवा पाई. हमारी सरकार और योगी जी के नेतृत्व में आज सभी का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है. हमने जो वादा किया था उस पर हम खुद सही साबित करते आएं है. हमारी सरकार जनता और उनके हिट के लिए काम करती है और आगे भी करती रहेगी. हमारे राज में गुंडा-गर्दी और भ्रस्टाचार कि कोई जगह नहीं है.
पीएम मोदी ने साल 2014 से पहले की यूपीए सरकार पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर तैयार भी हो चुके हैं, इतना हीं नहीं उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है. हमारे काम करने का तरीका हमेसा से सही और निष्पक्ष रहा है. हमारे रहते सभी को उनका हक़ मिले हम यही चाहते है. गरीबों का हक़ मारना सपा पार्टी और उनके कार्यकर्त्ता जानते थे.
प्रधानमंत्री ने कहा- ‘हमारे यहां कुछ महान पुरुष कहते हैं कि मोदी ने क्या किया? आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा ये भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे. मेरे जो साथी, झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनकी पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं, आप उनकी कीमत का अंदाजा लगाइए.
पीएम ने कहा कि शहरी मिडिल क्लास की परेशानियों और चुनौतियों को भी दूर करने के लिए हमारी सरकार ने बहुत गंभीर प्रयास किया है. रेरा कानून ऐसा एक बड़ा कदम रहा है. इस कानून ने पूरे हाउसिंग सेक्टर को अविश्वास और धोखाधड़ी से बाहर निकालने में बहुत बड़ी मदद की है. उन्होंने कहा कि LED स्ट्रीट लाइट लगने से शहरी निकायों के भी हर साल करीब 1 हज़ार करोड़ रुपये बच रहे हैं. अब ये राशि विकास के दूसरे कार्यों में उपयोग में लाई जा रही है. LED ने शहर में रहने वाले लोगों का बिजली बिल भी बहुत कम किया.
Share your comments