1. Home
  2. ख़बरें

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में हुआ नया खुलासा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. यहां केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा देने का आरोप है

स्वाति राव
Lakhimpurkhiri
Lakhimpurkhiri

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. यहां केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा देने का आरोप है

इस दौरान 8 लोगों की मौत भी हो गई थी, साथ ही कई लोग घायल भी हुए. हाल ही में, इस मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा के दौरान जिन 8 लोगों की मौत हुई थी, जिनकी अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में एक नया खुलासा हुआ है कि उन सभी 8 लोगों की मौत गोली से नहीं, बल्कि चोट लगने, घसीटने, खून के ज्यादा बह जाने और ब्रेन हैमरेज की वजह से हुई है. बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report ) में किसी को भी गोली लगने के निशान नहीं पाए गए हैं

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 बर्षीय किसान लवप्रीत सिंह की मौत घसीटने,  ब्रेन हैमरेज और अत्याधिक खून बह जाने की वजह से हुई है. वहीँ, गुरविंदर सिंह की मौत किसी नुकीली चीज से चोट लगने की वजह से हुई है. इसके साथ ही दलजीत सिंह की मौत का कारण भी घसीटना बताया गया है. मगर छत्र सिंह की मौत शॉक, ब्रेन हमरेज और कोमा की वजह से हुई है.

जानकारी के लिए बता दें कि लखीमपुर खीरी में इस मामले में आए दिन नया मोड़ आ रहा है

हाल ही में एक हिंसा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक गाड़ी प्रदर्शन कर रहे किसानों को जान बूझकर रौंद रही है. बता दें कि इस पूरे मामले से सरकार घिर गई है.

ऐसे ही नयी ख़बरों को जानने के लिए जड़े ररहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल  से. 

English Summary: new disclosure in Lakhimpur violence case Published on: 06 October 2021, 09:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News