भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में आने वाले 2-3 दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. जहां जम्मू कश्मीर (J&K) में 30 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना है वहीं, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), बिहार (Bihar), यूपी (UP) और राजस्थान (Rajasthan) के क्षेत्रों में 27 से 30 जुलाई के बीच में बारिश की बौछारें पड़ सकती है.
बारिश से बुरा हाल
साथ ही केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra)और गुजरात (Gujarat) में बारिश की वजह से नदियों ने उफान पकड़ा हुआ है. आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान देशभर में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.
उत्तर भारत में हो सकती है भारी बारिश
हालांकि, उत्तर भारत में उम्मीद से कम बारिश हुई है जिसकी वजह से धान की रोपाई (Rice Transplanting) में देरी आई है लेकिन, आने वाले दिनों में इन जगहों पर वर्षा की स्थिति में सुधार हो सकता है. साथ ही, पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में पिछले सप्ताह की तुलना में कम बारिश हुई है.
किसानों की फसलों पर असर
इसके अलावा, बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) में स्थानीय स्तर पर तीव्र बारिश की संभावना जताई गई है. इसी तरह, मध्य प्रदेश में छिटपुट या मध्यम तीव्रता की गति के साथ बारिश हो सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मानसून सीजन में अब तक इन दोनों राज्यों में हुई बारिश बेहद अपर्याप्त साबित हुई है. चूंकि झारखंड में किसान धान की बुवाई शुरू करने के लिए साल के इस समय के दौरान वर्षा पर अधिक निर्भर हैं, इसलिए इसकी कमी किसानों की चिंता का प्रमुख कारण बन गई है.
28 जुलाई को मौसम का हाल
इस दिन पूरे भारत में मध्यम वर्षा हो सकती है.
उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश हो सकती है.
बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज के साथ भारी वर्षा हो सकती है.
पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु और केरल में छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं.
Share your comments