1. Home
  2. ख़बरें

मंकी पॉक्स के बाद Tomato Fever ने मचाया बवाल, जानें कैसे बचें आप?

मंकी पॉक्स के बाद टोमेटो फीवर ने भारत में दस्तक दे दी है. बता दें कि देश में इसके अब तक करीब 100 मामले सामने आए हैं.

रुक्मणी चौरसिया
Tomato Fever in India
Tomato Fever in India

विश्व बीते 2 सालों से कोरोना संक्रमण जैसी कई तरह की महामारियों को झेल रहा है. जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अन्य देशों को मंकीपॉक्स को लेकर चेतावनी मिली है वहींअब टोमेटो बुखार (Tomato Fever) ने दस्तक दे दी है. दरअसलकेरल (Kerala) में अब तक टोमेटो बुखार के करीब 100 मामले सामने आए हैं.

क्या है टोमेटो बुखार (What is Tomato Fever)

इस वायरल बीमारी को 'टोमेटो बुखारइसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जो लोग इसके संपर्क में आते हैं उनके शरीर पर लाल चकत्ते और छाले देखे गए हैं जो टमाटर के समान लाल होते हैं. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. इस बीमारी को 'टोमेटो फ्लूके नाम से भी जाना जाता है लेकिन यह बीमारी कोरोना जितनी जोखिम भरी नहीं है.

टमाटर बुखार के कारण (Which are the Causes of Tomato Fever)

बीमारी का विशिष्ट कारण अभी भी अज्ञात हैहालांकि अब इसे वायरल संक्रमण का एक दुर्लभ रूप माना जा रहा है. कुछ ने यह भी सुझाव दिया है कि यह डेंगू या चिकनगुनिया का दुष्प्रभाव हो सकता है. वैज्ञानिकों ने निर्धारित किया है कि यह बुखार एक वायरस हैलेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह किस वायरस के परिवार का है.

टमाटर बुखार के लक्षण (What is the Symptoms of Tomato Fever)

1- चकत्ते

2- त्वचा में जलन

3- निर्जलीकरण

4- थकान

5- जोड़ों का दर्द

6- पेट में ऐंठन

7- जी मिचलाना

8- उल्टी

9- अतिसार

10- खांसी

11- नाक बहना

12- तेज बुखार

13- शरीर में दर्द

टमाटर बुखार उपचार (How to Prevent Tomato Fever)

डॉक्टरों ने यह सलाह दी है कि अच्छा और स्वच्छ भोजन खाएं. इसके अतिरिक्तजो लोग संक्रमित हैं उन्हें अपने फफोले खरोंचने से बचना चाहिए और स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए. इस अवस्था में आराम करें और खूब पानी पिएं. यदि संक्रमण ज्यादा हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

English Summary: After Monkey Pox, Tomato Fever created a ruckus, know how to prevent Published on: 27 July 2022, 12:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News