1. Home
  2. ख़बरें

धान की रोपाई पर हुआ मौसम का असर, किसानों का टूट रहा सबर, कब होगी बारिश?

उत्तर भारत में पर्याप्त बारिश ना होने की वजह से धान की रोपाई में देरी हुई है. ऐसे में IMD ने यह संभावना जताई है कि आने वाले दिन किसानों के चेहरों पर खुशी ला सकते हैं.

रुक्मणी चौरसिया
27 July Weather News
27 July Weather News

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में आने वाले 2-3 दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. जहां जम्मू कश्मीर (J&K) में 30 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना है वहीं, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), बिहार (Bihar), यूपी (UP) और राजस्थान (Rajasthan) के क्षेत्रों में 27 से 30 जुलाई के बीच में बारिश की बौछारें पड़ सकती है.

बारिश से बुरा हाल

साथ ही केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra)और गुजरात (Gujarat) में बारिश की वजह से नदियों ने उफान पकड़ा हुआ है. आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान देशभर में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.

उत्तर भारत में हो सकती है भारी बारिश

हालांकिउत्तर भारत में उम्मीद से कम बारिश हुई है जिसकी वजह से धान की रोपाई (Rice Transplanting) में देरी आई है लेकिनआने वाले दिनों में इन जगहों पर वर्षा की स्थिति में सुधार हो सकता है. साथ हीपूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में पिछले सप्ताह की तुलना में कम बारिश हुई है.

किसानों की फसलों पर असर

इसके अलावाबिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) में स्थानीय स्तर पर तीव्र बारिश की संभावना जताई गई है. इसी तरहमध्य प्रदेश में छिटपुट या मध्यम तीव्रता की गति के साथ बारिश हो सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मानसून सीजन में अब तक इन दोनों राज्यों में हुई बारिश बेहद अपर्याप्त साबित हुई है. चूंकि झारखंड में किसान धान की बुवाई शुरू करने के लिए साल के इस समय के दौरान वर्षा पर अधिक निर्भर हैंइसलिए इसकी कमी किसानों की चिंता का प्रमुख कारण बन गई है.

28 जुलाई को मौसम का हाल

इस दिन पूरे भारत में मध्यम वर्षा हो सकती है.

उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश हो सकती है.

बिहारराजस्थानमध्य प्रदेशगोवाछत्तीसगढ़तेलंगाना और कर्नाटक में गरज के साथ भारी वर्षा हो सकती है.

पश्चिम बंगालउड़ीसागुजरातमहाराष्ट्रआंध्र प्रदेश और तमिलनाडु और केरल में छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं.

English Summary: The effect of the weather on the planting of paddy, farmers' patience, when will it rain? Published on: 27 July 2022, 10:35 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News