1. Home
  2. ख़बरें

TATA ने मचाया तहलका, अब CNG कार में नहीं होगी बूट स्पेस की दिक्कत, माइलेज 25Km

अगर आप CNG कार में अच्छा बूट स्पेस चाहते हैं, तो टाटा मोटर्स की यह कार आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन कार में कई खास फीचर्स के साथ अच्छा बूट स्पेस की भी सुविधा दी है.

लोकेश निरवाल
CNG सिलेंडर के साथ अच्छा बूट स्पेस
CNG सिलेंडर के साथ अच्छा बूट स्पेस

भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल से अधिक लोगों के द्वारा सीएनजी कारों को पसंद किया जा रहा है. वहीं देखा जाए तो सीएनजी कार में सबसे पहले मारुति सुजुकी कंपनी की कारों को नंबर वन माना जाता है. क्योंकि यह अपने सभी मॉडलों को ग्राहकों की जरूरतों व उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाती हैं. लेकिन इस बार देखा जाए तो TATA ने भी अपनी CNG कार में बदलाव कर बाजार में तहलका मचा दिया है.

दरअसल, टाटा मोटर्स कंपनी ने बाजार में माइक्रो एसयूवी पंच का बेहतरीन सीएनजी वर्जन (Tata Punch CNG) पेश कर दिया है, जो लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. इस कार में खासियत यह है कि जहां बाकी CNG कार में बूट स्पेस (Boot Space) खत्म हो जाता है, जिसके चलते लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लेकिन टाटा मोटर्स ने अपनी इस नई सीएनजी कार में इस परेशानी को हल कर दिया है.

टाटा की इस कार में ट्विन CNG सिलेंडर

आपने देखा होगा कि जहां सीएनजी कारों में बूट स्पेस में एक बड़ा सीएनजी टैंक यानी सिलेंडर लगा दिया जाता है, जिसके चलते उस कार में स्पेस पूरी तरह से खत्म हो जाता है. लेकिन टाटा मोटर्स ने लोगों की परेशानी को समझते हुए अपनी कार में एक बड़े टैंक की जगह दो छोटे-छोटे टैंक को रख दिया है. बता दें कि कंपनी ने इसे कार में कुछ ऐसे फिट किया है, कि कार में बूट स्पेस बना रहे.

ट्विन CNG सिलेंडर
ट्विन CNG सिलेंडर

देखा जाए तो टाटा मोटर्स कंपनी ने इस कार में 30-30 लीटर वाले दो सीएनजी टैंक दिए हैं. जिन्हें गाड़ी के एक दम नीचे की तरफ सही से फिट किया गया है, जो पता भी नहीं चलते हैं कि इस गाड़ी में CNG सिलेंडर भी मौजूद है.

इस संदर्भ में कंपनी ने एक ट्वीट भी जारी किया है, जिसमें इस कार के ट्विन CNG सिलेंडर व अन्य जानकारी को साझा किया गया है.

 ट्वीट देखे-

माइक्रो एसयूवी पंच के फीचर्स

  • टाटा की इस कार में पंच सीएनजी के 3 सिलेंडर 1.2 लीटर दिए गए हैं.

  • इसके अलावा इसमें आपको पेट्रोल इंजन की भी सुविधा दी गई है.

  • यह सीएनजी कार 77 बीएचपी और 97 एमएम का टॉर्क जनरेट उत्पन्न करती है.

  • देखा जाए तो इसमें पेट्रोल मोड के मुकाबले 13 बीएचपी कम पावर होती है.

  • इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिए गए हैं.

  • इसमें पैट्रोल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर की दी गई है और वहीं सीएनजी टैंक 7 लीटर तक है.

  • वहीं अगर हम इस कार की माइलेज की बात करें तो इसमें सीएनजी के साथ 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक है.

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 500 km चलेगी मारुति की इलेक्ट्रिक SUV, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

माइक्रो एसयूवी पंच CNG वर्जन की कीमत

फिलहाल कंपनी के द्वारा इसकी कीमत को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत पेट्रोल वर्जन के मुकाबले 90 हजार रुपए अधिक महंगी हो सकती है. 

English Summary: TATA creates panic, now there will be no problem of boot space in CNG car, mileage 25Km Published on: 15 January 2023, 04:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News