1. Home
  2. ख़बरें

सिंगल चार्ज में 500 km चलेगी मारुति की इलेक्ट्रिक SUV, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

मारुति की इलेक्ट्रिक SUV कार भारत में मौजूद पेट्रोल-डीजल कारों के डिजाइन में बिल्कुल अलग है. यहां जानें इलेक्ट्रिक कार की कीमत व इसकी खासियत...

लोकेश निरवाल
मारुति SUV इलेक्ट्रिक कार देगी कई कारों को टक्कर
मारुति SUV इलेक्ट्रिक कार देगी कई कारों को टक्कर

Maruti YY8 Electric SUV:  देशभर में टाटा, हुंडई, महिंद्रा जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां की गाड़ियों की मार्केट में मांग तेजी से बढ़ रही है. देखा जाए तो पूरे भारत में महिंद्रा और टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़कों पर लगभग 90 प्रतिशत तक दौड़ती दिखाई देती हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में महिंद्रा कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए XUV400 इलेक्ट्रिक कार को बाजार में पेश किया है और साथ ही हुंडई ने भी अपनी पुरानी इलेक्ट्रिक कार को अपग्रेड कर दिया है. इस बीच यह खबर भी आ रही है कि मारुति सुजुकी भी अब अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ बाजार में जबरदस्त एंट्री करने की तैयारी में है. ताकि देशभर में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा मिल सके.

आपको बता दें की मारुति सुजुकी ने नए साल 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की पूरी तैयार कर दी है. दरअसल, इस इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा और मारुति दोनों मिलकर डेवलप करने में जुटी हुई हैं. मारुति की SUV इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की होगी और इस कार को YY8 के कोड नेम से डेवलप किया जा रहा है. 

मारुति SUV इलेक्ट्रिक कार की खासियत

  • मारुति कीSUV  का डिजाइन बाकी सभी पेट्रोल-डीजल की कारों से बिलकुल अलग होगा.
  • मारुतिSUV इलेक्ट्रिक कार हुंडई की क्रेटा के मुकाबले काफी बड़ी होगी.
  • इलेक्ट्रिकSUV कार 4.2 मीटर से ज्यादा लंबी हो सकती है और साथ ही ये कार MG ZS VE से भी लम्बी होगी.
  • SUV इलेक्ट्रिक कार 27PL के प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी.

इलेक्ट्रिक कार SUV की रेंज

  • मारुति की इलेक्ट्रिक कारSUV में दो बैटरी के ऑप्शन उपलब्ध होंगे.
  • जिसमें एक48 किलो वाट की बैटरी और दूसरी 59 किलो वाट की बैटरी दी जाएगी.
  • इलेक्ट्रिकSUV कार 48 किलो वाट की बैटरी में 400 किलोमीटर की दूरी को तय करने में सक्षम होगी.

    •  साथ ही 59 किलो वाट की बैटरी के साथ ये 500 किलोमीटर की रेंज देगी.

ये भी पढ़ेंः 1 घंटे के चार्ज में 200 KM चलता है ये स्कूटर, जानें इसके फीचर्स, प्राइस और रेंज

SUV इलेक्ट्रिक कार की कीमत (SUV electric car price)

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बाजार में मारुति की इलेक्ट्रिक SUV कार की कीमत लगभग 13 लाख से 15 लाख के बीच होगी. यह भी बताया जा रहा है कि भारत में इसका टाटा नेक्सन और महिंद्रा की XUV 400 से सीधा मुकाबला होगा

English Summary: Maruti's electric SUV will run 500 km in a single charge, you will be surprised to know the price Published on: 12 January 2023, 03:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News