अत्याधुनिक तकनीक के जरिए भारत की शिक्षा में नई क्रांति आएगी. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई के जरिए न सिर्फ 24 घंटे पढ़ाई करने का मौका मिलेगा बल्कि पढ़ाई में कितनी कामयाबी हासिल की है, इसका मूल्यांकन भी एआई के रूप में डिजिटल गुरू करेगा. इसके लिए इंटेल द्वारा संचालित रूमब्र ने अगले दो साल में करीब 10 लाख डिजिटल कक्षाओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. इसे पूरा करने में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ बतौर ब्रांड एंबेसडर सहयोग करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, बैंगलोर स्थित बूटस्ट्रैप्ड क्लास टेक स्टार्टअप रूमब्र ने दुनिया का पहला पेटेंट डिजिटल क्लासरूम तैयार किया है. इसे देश के कोने कोने तक ले जाने के लिए रूमब्र डिजिटल क्लासरूम लॉन्च किया है. इंटेल और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स के सहयोग से विकसित इस नई तकनीक का लक्ष्य साल 2026 तक 10 लाख डिजिटल कक्षाओं तक पहुंचना है. ताकि देश भर में पढ़ने और सीखने के माहौल को बदला जा सके.
नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ ने भारत के पेटेंट एआई-संचालित डिजिटल कक्षा समाधान का अनावरण किया जो क्लासरूम के ब्रांड एंबेसडर हैं. इस दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि रूमब्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल कक्षा में रूमब्र का काम अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को एआई-संचालित क्षमताओं के साथ एकीकृत करना है. यह एक इंटरैक्टिव और इमर्सिव सीखने का अनुभव बनाता है. इसके हार्डवेयर में एक बड़ी 120 इंच की इंटरैक्टिव स्क्रीन है जो शिक्षा का प्रवेश द्वार जैसा है. रूमब्र में एक शक्तिशाली कंप्यूटिंग इकाई भी है जो i5/i7 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम के साथ साथ विंडोज 11 ओएस पर आधारित है. इसमें एक इंटरैक्टिव स्क्रीन है जो एचडी में 120 से 200 इंच तक फैली है. इसके अलावा दोहरा कैमरा सेटअप, शक्तिशाली स्पीकर, एक अति संवेदनशील माइक और 3डी क्षमताएं अलग से मौजूद हैं.
विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि एआई से संचालित यह रूमब्र एप छात्रों को घर बैठे कक्षा और पढ़ाई से जोड़ता है. यह क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म होने की वजह से 24 घंटे और सप्ताह में सभी दिन अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराता है. रूमब्र एआई द्वारा संचालित मूल्यांकन असाइनमेंट से पता किया जा सकता है कि छात्र अपनी पढ़ाई में कितना सफल रहे? रूमब्र डिजिटल क्लासरूम कभी भी, कहीं भी सीखने की क्षमता को सक्षम बनाता है और सीखने के परिणाम को बेहतर बनाने में मदद करता है.
रूमब्र के संस्थापक और सीईओ सतीशा नाराहरिमूर्ति ने कहा, "डिजिटल कक्षाओं को एआई तकनीक के जरिए सक्षम बनाने में इंटेल और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स के साथ साझेदारी से काफी खुशी है. जैसे-जैसे हम शिक्षा प्रौद्योगिकी में वैश्विक नेतृत्व की ओर आगे बढ़ रहे हैं. ठीक वैसे ही यह अकेले रूमब्र नहीं बल्कि पूरे देश की शिक्षा प्रणाली के लिए एक बड़ी उपलब्धि है."
वहीं रूमब्र के सह-संस्थापक प्रवीण कृष्णैया ने यहां तक कहा, “हमारी एआई-संचालित कक्षाओं का उद्देश्य छात्रों के साथ साथ शिक्षकों के जीवन को भी सहज बनाते हुए शिक्षा में क्रांति लाना है. हमारे इस सिस्टम के साथ शिक्षक यह तय कर सकते हैं कि वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किसमें दें? उदाहरण के लिए उन्हें प्रेरित करने, मार्गदर्शन या फिर पढ़ाने किस पर अधिक ध्यान देना है. वहीं छात्रों की बात करें तो उनके लिए रूमब्र एक इंटरैक्टिव और आकर्षक माध्यम है जिसके जरिए वह अपने ज्ञान कौशल को बढ़ा सकते हैं."
आसान शब्दों में कहे तो डिजिटल कक्षाओं के लिए रूमब्र एक ऐसा नवाचार है जो छात्रों के सीखने के अनुभव और शिक्षण की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए अनुकूली मूल्यांकन, व्यक्तिगत प्रतिक्रिया और वास्तविक समय डाटा विश्लेषण को सक्षम बनाता है. अब तक करीब तीन हजार कक्षाओं में इसका प्रभाव देखने को मिला है जो मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित कई शैक्षणिक संस्थानों के व्यापक स्पेक्ट्रम तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए तैयार है.
कार्यक्रम में प्रवीण कृष्णैया ने कहा कि रूमब्र के साथ दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का जुड़ाव ब्रांड समर्थन से कहीं अधिक है. यह एक साझा मूल्यों का प्रतिबिंब है. क्रिकेट के प्रति राहुल द्रविड़ का अनुशासित दृष्टिकोण सर्वविदित है और उनका यही व्यवहार रूमब्र के शिक्षा के प्रति संरचित व नवोन्वेषी दृष्टिकोण से मेल खाता है. अपने तेज दिमाग और समर्पण के लिए जाने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “शिक्षा हमेशा मेरे दिल के करीब रही है. रूमब्र की तकनीक शिक्षकों के साथ साथ छात्रों के लिए परिवर्तनकारी है. मुझे इस यात्रा का हिस्सा होने पर गर्व है क्योंकि रूमब्र का लक्ष्य भारत में शिक्षा के भविष्य पर स्थायी प्रभाव डालना है."
"नए भारत का नया क्लासरूम"
एक ओर एक ओर जहां सरकार सेमीकंडक्टर तकनीक को मजबूत करने के साथ साथ बेहतर शैक्षिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद के लिए साहसिक कदम उठा रही है. वहीं दूसरी ओर रूमब्र अपने अत्याधुनिक डिजिटल क्लासरूम समाधान के साथ नेतृत्व करने के लिए तैयार है. रूमब्र डिजिटल क्लासरूम का लॉन्च रूमब्र एआई का एक "नए भारत का नया क्लासरूम" है जो इंटेल द्वारा संचालित नई तकनीक के अलावा टेक्सास इंस्ट्रूमेंट द्वारा नवाचार समर्थन की शुरुआत करेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि एक बूटस्ट्रैप्ड कंपनी होने के बावजूद रूमब्र राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तैयार है. यह मुहिम क्लास टेक स्पेस में एक ऐसा समाधान देकर गेम-चेंजर साबित हो सकती है जो शिक्षण प्रभावशीलता के साथ साथ सीखने की दक्षता को संबोधित करता है. रूमब्र के इस डिजिटल कक्षा समाधान कार्यक्रम का लक्ष्य भारत भर में कक्षाओं को आधुनिक शिक्षा प्रणाली को स्मार्ट, अधिक सहज और बेहतर ढंग से सुसज्जित बनाना है.
Share your comments