1. Home
  2. ख़बरें

Seabuckthorn Get GI Tag: लद्दाख के सीबकथोर्न फल को मिला जीआई टैग, जानें इसकी खासियत और फायदे

Seabuckthorn Fruit of Ladakh: लद्दाख के सीबकथोर्न फल को GI Tag दिया गया है. इससे पहले भी लद्दाख को तीन और GI Tag मिल चुके हैं, लद्दाख पश्मीना, खुबानी (रक्तसे कारपो प्रजाति) और लद्दाखी लकड़ी की नक्काशी है. ऐसे में आइए लद्दाख के सीबकथोर्न फल के बारे में जानते हैं-

लोकेश निरवाल
सीबकथोर्न फल को मिला GI Tag (Image Source: Pinterest)
सीबकथोर्न फल को मिला GI Tag (Image Source: Pinterest)

Seabuckthorn Fruit: लद्दाख के सीबकथोर्न फल को अब अलग पहचान दी गई है. दरअसल, सीबकथोर्न फल को जीआई टैग दिया गया है. इस फल के चलते लद्दाख को अब चौथा GI Tag प्राप्त हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि लद्दाख के सीबकथोर्न फल को उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय ने श्रेणी 31 के तहत लद्दाख उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को लद्दाख सीबकथार्न के लिए पंजीकृत पर मंजूरी दे दी है. इस फल से पहले भी लद्दाख को अन्य चीजों पर GI टैग दिया गया है. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं- लद्दाख पश्मीना, खुबानी (रक्तसे कारपो प्रजाति) और लद्दाखी लकड़ी की नक्काशी.

इस फल को लेह बेरी औऱ लद्दाखी गोल्ड/ Leh Berry and Ladakhi Gold के नाम से सबसे अधिक जाना जाता है. ऐसे में आइए लद्दाख के सीबकथोर्न फल के बारे में विस्तार से जानते हैं कि क्यों इस फल को GI Tag दिया गया है.

सीबकथोर्न फल को मिला GI Tag

सीबकथोर्न फल को लद्दाख में बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से किसानों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. क्योंकि इस फल के जूस और अन्य कई तरह के उत्पादों को तैयार किया जाता हैं. साथ ही यह फल एक तरह की जड़ी बूटी में भी काम आता है. इस फल से औषधि बनाने के लिए इसके फूलों, पत्तियों और फलों का उपयोग होता है. इस फल की इतनी खासियत के चलते बाजार में इसकी मांग सबसे अधिक रहती है और इसी क्रम में सीबकथोर्न का यह दूसरा फल हैं, जिसे जीआई टैग के रूप में विशिष्ट पहचान दी गई है.

ये भी पढ़ें: आखिर क्या होता है GI टैग, कौन से भारतीय उत्पादों को मिला है जी.आई. टैग, जानिएं

सीबकथोर्न फल के फायदे/ Benefits of Seabuckthorn Fruit

  • इस फल को खाने से व्यक्ति को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल आदि बीमारियों से राहत मिलती है.

  • सीबकथोर्न फल में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फास्फोरस पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें विटामिन-बी1, बी2, बी6, सी और विटामिन ई पाया जाता है.

  • सीबकथोर्न फल की जड़ें किसान के खेत की मिट्टी के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. दरअसल, इस फल की जड़ों से पर्यावरण में नाइट्रोजन गैस संतुलन में बनी रहती है और साथ ही यह मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को भी बनाए रखती है.

English Summary: seabuckthorn fruit gets GI tag benefits of seabuckthorn fruit Published on: 16 November 2023, 06:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News