1. Home
  2. ख़बरें

सिंगल चार्ज पर 120 KM चलने वाला स्कूटर और मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, दाम भी है कम

दुनिया को प्रदूषण रहित बनाने से पहले हमे खुद अपने आप की जीवनशैली को बदलना होगा. यानि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना होगा. इसी के चलते कोमाकी कंपनी ने कोमाकी इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल और वेनिस स्कूटर लॉन्च किया है. यह दोनों ही कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

रुक्मणी चौरसिया
Komaki Electric Venetian Scooter
Komaki Electric Venetian Scooter

प्रदूषण को मात देने के लिए मोटर कंपनी का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) पर जा रहा है. यदि हम सभी ऐसे वाहनों को अपना साथी बना लें, तो यह धरती दोबारा निखार सकती है. ऐसे में कोमाकी ने इको-फ्रैंडली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ बेहतरीन स्कूटर (Eco Friendly Electric Motorcycles & Scooters) भी पेश किया है. तो आइये जानते हैं क्या है इसकी विशेषताएं.

कोमाकी इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल और वेनिस स्कूटर (Komaki Electric Cruiser Motorcycle & Venetian Scooter)

कोमाकी ने हाल ही भारत में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च की है. जिसका नाम कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) है. इसके साथ ही कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद अपना पांचवां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी लॉन्च किया है, जो कि वेनिस नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर (Venice Electric Scooter) है.

कोमाकी वेनिस को रेट्रो स्टाइल देने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं और तकनीक के साथ पेश किया गया है. कोमाकी का दावा है कि यह स्कूटर 26 जनवरी से देशभर के डीलरशिप पर उपलब्ध होना शुरू हो गया है.

शानदार शैली और डिजाइन (Fantastic style and design)

आगे से पीछे तक कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर वेस्पा जैसा दिखता है. अगले हिस्से में कोल पर लोगो भी पियाजियो की तरह ही है. इसके साथ ही राउंड हेडलैंप (Round headlamp), एलईडी टर्न इंडिकेटर लैंप (LED turn indicator lamp), एलईडी टेललाइट (LED taillight), फ्रंट स्टोरेज (Front storage), लैदर से ढकी द्विभाजित सीटें इसे पुराने अंदाज का लुक देती हैं.

इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Fully Digital Instrument Cluster), ब्लूटूथ और म्यूजिक सिस्टम कनेक्टिविटी (Bluetooth and Music System Connectivity), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), डबल फ्लैश (Double Flash), रिवर्स मोड (Reserve Mode), पार्किंग मोड (Parking Mode) और स्पोर्ट्स मोड (Sports Mode) जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ग्राहकों को सेल्फ डायग्नोसिस टेक्नोलॉजी (Self diagnosis technology), एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग (Anti-theft lock system and regenerative braking) भी मिलेगी.

मजबूत रेंज के साथ 9 रंगों में है उपलब्ध (Available in 9 colors with strong range)

कोमाकी वेनिस 9 रंगों में उपलब्ध है - ब्राइट ऑरेंज, प्योर व्हाइट, प्योर गोल्ड, स्टील ग्रे, जेट ब्लैक, आइकॉनिक येलो और ग्रेनाइट रेड. इसके अलावा इस स्कूटर को मैटेलिक ब्लू के दो अलग-अलग शेड्स में भी पेश किया गया है.

यह स्कूटर आम 125 सीसी स्कूटर जितना ही दमदार है. यह 3 kW-r इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.9 kW-R आधुनिक लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है. कंपनी का दावा है कि यह ई-स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किमी तक चल सकता है. वेनिस को सीबीएस डुअल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम (CBS Dual Disc Braking System) और बेहतर सस्पेंशन के साथ लॉन्च किया गया है.

क्या है कोमाकी इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल और वेनिस स्कूटर के दाम (What is the price of Komaki Electric Cruiser Motorcycle & Venetian Scooter)

कोमाकी रेंजर और वेनिस की खुदरा कीमत 1,68,000 रुपये और 1,15,000 रुपये है. दोनों दोपहिया वाहन 26 जनवरी 2022 से शोरूम में उपलब्ध हैं.

Komaki Ranger आला इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट से संबंधित है, जिसमें Revolt RV400 और जल्द ही आने वाली Tork Kratos शामिल हैं. इस बीच, कोमाकी वेनिस का मुकाबला ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक और एथर 450 से होगा.

English Summary: Scooter and motorcycle running 120 km on single charge launched, the price is also low Published on: 28 January 2022, 04:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News