देश के कई किसान और आम आदमी का खाता भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में है. ऐसे में यह जानकारी उनके बहुत काम आ सकती है. हाल ही में एसबीआई (SBI) ने बैंकिंग और लाइफस्टाइल ऐप योनो (YONO) पर लॉन्च किया था. जिस पर अब प्री लॉग इन फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. आइए आपको इन फीचर्स की खासियत बताते हैं
क्या है प्री लॉग इन फीचर्स
एसबीआई के ऐप योनो में दिए गए नए प्री लॉग इन फीचर्स में लॉग इन किए बिना भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके अलावा खाते की राशि चेक कर सकते हैं और पासबुक भी देख सकते हैं. इस नई सुविधा से और जल्दी बैंकिंग करना आसान होगा. बता दें कि योनो ऐप पर लॉग इन विकल्प के साथ व्यू बैलेंस और क्विक पे विकल्प भी मौजूद रहेगा. इनका इस्तेमाल यूजर 6 डिजिट के एमपिन, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, फेस आईडी, यूजर आईडी या पासवर्ड के जरिए कर सकते हैं.
एक टैप से होगा अकाउंट बैलेंस चेक
अगर यूजर को अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना है, तो वह सिर्प एक टैप के माध्यम से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकता है. इसके अलावा बिना लॉग इन किए ट्रांजेक्शन करने के लिए यूजर को योनो क्विक पे में एक बार सेटअप करना होगा. इसके बाद सिर्फ 3 क्लिक्स में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. अब यूजर ओटीपी मैनेजमेंट फीचर की सहायता से अपने ट्रांजेक्शंस की लिमिट भी सेट कर सकते हैं.
कैसे उठाएं व्यू बैलेंस फीचर का लाभ लाभ
-
अगर आपको योनो ऐप में बिना लॉग इन किए बैलेंस चेक करना है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको लॉग इन विकल्प के नीचे दिए ‘व्यू बैलेंस’ विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद एमपिन/बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन/फेस आईडी/यूजर आईडी और पासवर्ड में से कोई एक विकल्प चुनना होगा.
-
ऑथेंटिकेशन होने के बाद योनो ऐप से लिंक सभी अकाउंट्स का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
-
अकाउंट बैलेंस के नीचे ‘व्यू ट्रांजेक्शंस’ का विकल्प आएगा.
-
इस विकल्प पर जाकर चुनिंदा अकाउंट्स की ट्रांजेक्शन डिटेल्स देख सकते हैं.
कैसे उठाएं योनो क्विक पे फीचर का लाभ
-
इसके लिए लॉग इन व व्यू बैलेंस विकल्प के नीचे दिए गए ‘योनो क्विक पे’ विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद 2 हजार रुपए तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
-
इसके लिए भी पहले एमपिन, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, फेस आईडी, यूजर आईडी या पासवर्ड में से किसी एक का ऑथेंटिकेशन करना होगा.
-
इसके बाद योनो क्विक पे से यूजर को अपनी फोनबुक के कॉन्टैक्ट्स में चुनाव करके पेमेंट कर सकते हैं.
-
इसके अलावा मनी रिसीवर का फोन नंबर एंटर कर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
-
इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को उसका VPA डालकर UPI ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
-
UPI QR या भारत QR कोड स्कैन कर UPI ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
-
पहले से सेव बेनिफीशियरी या नए बेनिफीशियरी (SBI या अन्य बैंक के अकाउंट नंबर वाले) को एड करके ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
-
यूजर की सुविधा के लिए योनो क्विक पे में ‘फेवरिट्स’, ‘प्रीवियस ट्रांजेक्शंस’ और ‘फ्रीक्वेंटली यूज्ड कॉन्टैक्ट्स’ फीचर दिए गए हैं.
-
अगर योनो क्विक पे के जरिए किसी से जल्द ही पैसे लेना है, तो इसके लिए ‘रिक्वेस्ट’ भेजने और किसी की भेजी गई रिक्वेस्ट अप्रूव करने का फीचर भी है.
कैसे उठाएं ओटीपी मैनेजमेंट फीचर का लाभ
-
यूजर इस फीचर का लाभ ‘सेटिंग्स’ में जाकर उठा सकते हैं.
-
इसके जरिए यूजर डेली क्यूमुलेटिव ट्रांजेक्शन लिमिट सेट कर सकते हैं.
-
इस लिमिट से नीचे ट्रांजेक्शन केवल एमपिन के जरिए किया जा सकेगा.
Share your comments