हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह महीना भगवान शिव को बहुत लोकप्रिय होता है. इन दिनों भक्त पूरे विधि-विधान से शिव भगवान की आराधना करते हैं. इस साल सावन की शुरुआत 6 जुलाई से होने जा रही है. इसका समापन 3 अगस्त को होगा. खास बात यह है कि इस साल सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं, साथ ही विशेष संयोग भी बन रहा है.
दरअसल, इस बार सोमवार से ही सावन के महीने की शुरुआत हो रही है और उसी दिन सावन के महीने का समापन भी होगा. ऐसे में धार्मिक दृष्टिकोण से इसे बहुत अच्छा संयोग माना जा रहा है. बता दें कि जिस दिन सावन का आखिरी दिन होता है, उस दिन राखी का त्यौहार मनाया जाता है.
सोमवार से शुरू और खत्म होगा सावन का महीना
-
पहला सोमवार : 6 जुलाई
-
दूसरा सोमवार: 13 जुलाई
-
तीसरा सोमवार: 20 जुलाई
-
चौथा सोमवार: 27 जुलाई
-
पांचवा सोमवार: 03 अगस्त
ये खबर भी पढ़ें: जुलाई में इन कृषि कार्यों पर दें ज्यादा ध्यान, मिलेगा फसल का अच्छा उत्पादन
सावन का महत्व
यह महीना भगवान शिव के लिए बहुत प्रिय होता है, इसलिए भक्त शिव को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं. इन दिनों भगवान शिव, माता पार्वती और नंदी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस महीने चारों ओर हरियाली छाई रहती है, बारिश को जमकर होती है, तो वहीं तपन भी लगती है. इस कारण भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्त की हर इच्छा पूरी करते हैं.
ऐसे करें पूजा
-
इस महीने में रोजाना ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
-
शिव का अभिषेक करें
-
शिव का अभिषेक करते समय कहें, हे शिव मेरे घर को हर तरह के दोष से मुक्त करें.
इन मंत्र का करें जाप
-
श्री शिवाय नम: ।।
-
श्री शंकराय नम: ।।
-
श्री महेशवराय नम: ।।
-
श्री सांबसदाशिवाय नम: ।।
-
श्री रुद्राय नम: ।।
-
ॐ पार्वतीपतये नमः ।।
-
ॐ नमो नीलकण्ठाय ।।
उपयुक्त मंत्र का जाप करने से सारी परेशानियां जूर हो जाती हैं. इनका जाप करना बहुत आसान माना जाता है.
ये खबर भी पढ़ें: Amazon India देगी वर्क फ्रॉम होम के साथ 20 हजार नौकरी, ऐसे करें आवेदन
Share your comments