1. Home
  2. ख़बरें

Sarkari Teacher Recruitment 2020: नवोदय में निकली भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

नवोदय विद्यालय समिति (Navodhya Vidhyalaya Smiti) ने शिक्षकों और एफसीएस (फैकल्टी कम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन) के पदों पर कई भर्तियां निकाली हैं

मनीशा शर्मा
Teacher

नवोदय विद्यालय समिति (Navodhya Vidhyalaya Smiti) ने  शिक्षकों और एफसीएस (फैकल्टी कम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन) के पदों पर कई भर्तियां निकाली हैं जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जो योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे अपने आवेदन निर्धारित फ़ॉर्मेट के हिसाब से भरकर नोटिफिकेशन में दी गई आईडी के जरिए भेज सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर, 2020 निर्धारित की गई है. इसके बाद से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

पदों का पूरा विवरण :

पदों की कुल संख्या (Total No.of Posts) - 454

पदों का नाम (Name of Posts)

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher)

  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher)

  • फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर (Faculty-cum-systems-administrator)

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher) -  98 पद

पीजीटी हिन्दी (PGT Hindi) - 16 पद

पीजीटी अंग्रेजी (PGT Eng)  - 6 पद

पीजीटी गणित (PGT Maths) - 10 पद

पीजीटी जीव विज्ञान (PGT Biology) - 17 पद

पीजीटी रसायन विज्ञान (PGT Chemistry)- 14 पद

पीजीटी भौतिक विज्ञान (PGT Physics) - 14 पद

पीजीटी अर्थशास्त्र (PGT Economics) - 3 पद

पीजीटी भूगोल (PGT Geography) - 6 पद

पीजीटी इतिहास (PGT History) - 10 पद

पीजीटी - आईटी (PG IT) - 2 पद

ये खबर भी पढ़े: BPSSC Recruitment 2020: फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर पदों के लिए निकली सरकारी भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें इस लिंक से आवेदन

Apply Nows

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Trained Graduate Teacher) - 283 पद

टीजीटी हिन्दी (TGT Hindi) - 48 पद

टीजीटी अंग्रेजी (TGT English) - 31 पद

टीजीटी गणित (TGT Maths)  - 48 पद

टीजीटी विज्ञान (TGT Science) - 28 पद

टीजीटी सामाजिक अध्ययन (TGT Social Studies) - 32 पद

टीजीटी मराठी (TGT Marathi) - 08 पद

टीजीटी गुजराती (TGT Gujarati) - 13 पद

टीजीटी आर्ट (TGT Arts) - 17 पद

टीजीटी संगीत (TGT Music)  - 13 पद

पीईटी (मेल)  - 20 पद

पीईटी (फिमेल) - 13 पद

लाइब्रेरियन (Librarian) - 12 पद

फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर (Faculty-cum-systems-administrator) - 73 पद

मासिक वेतन (Monthly Salary)

पीजीटी (PGT) पदों के लिए:

  • नॉमर्ल स्टेशन (Normal Station) पर 25,750 रुपए प्रति माह

  • हार्ड स्टेशन (Hard Station) पर 32,500 रुपए  प्रति माह

टीजीटी (TGT) पदों के लिए:

  • नॉमर्ल स्टेशन (Normal Station)  पर 26,250 रुपए  प्रति माह

  • हार्ड स्टेशन (Hard Station) पर 31,250 रुपए प्रति माह

कैसे करें आवेदन (How to Apply)

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा 454  पदों पर  आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अधिसूचना (Notification) के साथ उपलब्ध करवाए गए  अप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) को भरकर अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स की फोटोकॉपी को अटैच करते हुए दिए गए  E-Mail ID [email protected] पर 11 सितंबर, 2020 की शाम 5 बजे से पहले भेजना होगा.

English Summary: Sarkari Teacher Recruitment 2020: Navodaya recruitment, know eligibility and application process Published on: 07 September 2020, 03:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News