सरकार लोगों को राशन मुहैया करवाने के लिए कई तरह की योजनाएं बना रही है. ऐसे में अगर आप अपने नजदीकी राशन डीलर से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं या फिर वो घपला करता है या आप उसके व्यवहार से न खुश है तो आप राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी (Ration card Portability) की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.जिसमें आप अपने पसंदीदा डीलर के यहां से राशन लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड (Online Ration card) स्थानांतरित करवा सकते हैं. यह ऑनलाइन प्रक्रिया काफी आसान है.
क्या है ये खास सुविधा
इस नई सुविधा की मदद से आप अपने मन चाहें राशन डीलर का चयन कर सकते हैं. पहले आपको जिस क्षेत्र के हैं उसी क्षेत्र में आपके घर के नजदीक डीलर से आपका कार्ड संबद्ध करना पड़ता था. जिस वजह से कार्ड डीलर अपनी मनमानी करते थे. अब इस सुविधा से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
क्या है ये प्रक्रिया
-
इसके लिए आप सबसे पहले हिंदी में खाद्य एवं रसद विभाग सर्च करें.
-
फिर up.gov.in की वेबसाइट खुल जाएगी.
-
इसमें सबसे नीचे 'राशन कार्डधारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु ‘प्रपत्र' लिखा होगा उस पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी.
-
जिसमें आप राशन कार्ड नंबर दर्ज करें. उसके बाद आप जिस दुकान का चयन करेंगे, अगले महीने से उस डीलर के यहां आपको राशन मिलने लगेगा.
Share your comments