1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी: सूरज की गर्मी से फसलों का होगा A1 Storage, जानें कैसे किसानों की मुश्किलों को आसान करेगा ये स्वदेशी फ्रिज

खेती किसानी करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि पूसा संस्थान द्वारा एक सनफार्म फ्रीज (Pusa Farm Sun Fridge) बनाकर तैयार किया गया है. यह फ्रिज एक ऐसा फ्रिज है, जो हर एक किसान आसनी से खरीद सकता है.

देवेश शर्मा
pusa developed a farmsun fridge for farmers
pusa developed a farmsun fridge for farmers

भारत में खेती-किसानी बड़े पैमाने पर होती है. यह हम सभी जानते हैं, लेकिन हमारे देश में भंडार करने की व्यवस्था बहुत ख़राब है. यानी हमारे देश के किसान बड़ी मेहनत के बाद फसल उगाते हैं, लेकिन भण्डारण की व्यवस्था न होने के कारण उनकी फसल कई बार मंडी में न पहुंचकर सड़ जाती है, इसलिए हमारे देश में स्टोरेज की इस गंभीर समस्या को देखते हुए वैज्ञानिकों ने पूसा फार्म सनफ्रिज का आविष्कार किया है. जिससे देश के हर किसान के पास अपना कोल्ड स्टोरेज होगा. इसके साथ ही उनकी फसल सड़ेगी नहीं, बल्कि समय रहते बाजारों तक पहुंच जायेगी.

पूसा फार्म सनफ्रिज क्या है?

भारत में कोरोना महामारी के दौरान भण्डारण की व्यस्था काफी ख़राब हो गयी थी, जिसके चलते किसानों की फसल खेतों में ही खराब हो गयी थीं. कुछ समय पहले हुई एक रिसर्च के मुताबिक, कटाई के बाद फसल का एक बड़ा हिस्सा भंडारण न होने के कारण खेतों में ही खराब हो जाता है. ऐसे में पूसा फार्म सनफ्रिज किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है. पूसा फॉर्म सनफ्रिज पूरी तरीके से भारत में ही तैयार हुआ है. इसे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों ने अमेरिका के मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर बनाया है. जिसे अब काफी कम दामों और सब्सिड़ी पर किसानों तक पहुंचाया जा रहा है.  

ये भी पढ़ें: गौमूत्र स्प्रे का उपयोग करके किसान बन रहे हैं आत्मनिर्भर, यहां जानें इसे बनाने की विधि

पूसा सनफार्म फ्रिज के हैं ये फ़ायदे

  • इससे होने वाले फयदों की अगर बात करें, तो सबसे पहला है यह सौर उर्जा से चलता है, जिसके कारण बिजली की काफी बचत होती है.

  • यह एक मिनी कोल्ड स्टोरेज है, जिसमें किसान आराम से 2 टन वजनी फसल का स्टोरेज कर सकते हैं.

  • इस तकनीक को किसानों तक पहुँचाने के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही, जिससे किसानों को इसे खरीदने में कोई दिक्कत न हो.

  • पूसा फार्म सनफ्रिज में धान, मक्का जैसी फसलों के साथ-साथ सब्जी की फसलों को भी रखा जा सकता है.

  • यह फ्रिज मेटल फ्रेम और प्लेट्स से बनाया गया है, जिससे इसका वजन काफी कम है और इसे आसानी से ले जाया सकता है.

English Summary: pusa developed a farmsun fridge for farmers Published on: 08 August 2022, 06:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News