1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Matka Water Side Effects: मटके का पानी पीने से हो सकते हैं कई नुकसान, इन 4 बातों का रखें ध्यान

Matka Water Side Effects: अगर आप मटके का पानी पीते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अन्यथा आपको नुकसान का समाना करना पड़ सकता है. यहां जानें मटके का पानी पीते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

प्रियंबदा यादव
मटके का पानी पीने के नुकसान
मटके का पानी पीने के नुकसान

Side Effects Of Matka Water: आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग अपने आप को हेल्दी और फिट बनाए रखने के लिए, फ्रिज के जगह मटके यानी घड़े का पानी पीना ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि मटके का पानी प्रकृतिक तौर पर ठंडा होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छा होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की, पानी को प्रकृतिक तौर पर ठंडा रखने वाला मटका सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऐसा आमतौर पर नहीं होता है बल्कि हमारी द्वारा की गई कुछ लापरवाहियों के कारण मटके का पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो जाता है.

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको 4 ऐसी बातों को बताने जा रहें हैं. जिनको ध्यान में रख आप मटके के पानी का सेवन कर खुद को हेल्दी और फिट रख सकते हैं.

मटके का पानी पीने से हो सकती हैं ये बीमारियां

टाइफाइड और कालरा

कई लोग घड़े, मटके या सुराही में पानी भरकर लंबे समय तक रखने के बाद पीना पसंद करते हैं. लेकिन, ऐसा करने से गर्मियों में गंदे पानी पीने की वजह से होने वाली टाइफाइड और कालरा जैसी बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए घड़े को समय-समय पर साफ करने के अलावा रोजाना पानी को बदलना चाहिए.

डायरिया और पेट में इंफेक्शन

मटके में लंबे समय तक पानी रखकर पीने से डायरिया और पेट में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो रेग्यूलर मटके का पानी पीते रहते हैं. मगर मटके को साफ नहीं करते और ना ही पानी को बदलते हैं. जिस वजह से मटके में रखे पानी में फंगस लग जाते है. और इसी फंगस लगे पानी को कोई अगर व्यक्ति पीता है तो वह डायरिया या पेट में इंफेक्शन जैसे गंभीर संक्रमणों की वजह से बीमार हो जाता है.

ये भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में मटके का पानी के फायदे, भूलकर भी न करें ये गलतियां

मटके से पानी पीते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान

  • हर दिन मटके को धो कर नया पानी भरें.

  • मटके या सुराही को हमेशा ढक कर रखें.

  • मटके में से कभी भी हाथ डूबो कर पानी ना निकालें.

  • घड़े पर हमेशा साफ कपड़ा लपेटे.

English Summary: matka water side effects in summer matke ke pani ke nukasan Side Effects Of Matka Water Published on: 18 May 2024, 01:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रियंबदा यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News