अगर आप खेती करने के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. दरअसल, देश का नबंर वन ट्रैक्टर ब्रांड महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की तरफ से किसान भाईयों के लिए एक शानदार मौका दिया जा रहा है. कुछ ही दिनों में नवरात्रि से त्यौहारी सीजन शुरू हो जाएगा, जिसके चलते ट्रैक्टर ब्रांड महिंद्रा (Mahindra) किसानों के लिए कई खास ऑफर लेकर आ रहा है.
आपको बता दें कि किसानों के लिए महिंद्रा किसान महोत्सव (Mahindra Kisan Mahotsav) का आयोजन कर रहा है. इस महोत्सव के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों के किसानों के लिए कई शानदार योजनाओं की पेशकश की गई हैं. इस साल त्यौहारी सीजन में महिंद्रा के उत्पादों पर सर्वात्तम मूल्य, आकर्षक एक्सचेंज ऑफर, न्यूनतम डाउन पेमेंट और कम ब्याज दरों समेत कई लाभ दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही ट्रैक्टर की खरीद पर रोटावेटर फ्री मिल रहा है. अगर आप एक किसान हैं, तो महिंद्रा के इन खास ऑफर का लाभ जरूर उठाएं. कृषि जागरण के इस लेख में जानिए कि किस प्रदेश के किसान के लिए महिंद्रा का खास ऑफर क्या है.
महिंद्रा किसान महोत्सव
महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से ‘त्यौहार मनाये महिंद्रा ट्रैक्टर के साथ, पाईये आकर्षक एक्सचेंज और फाइनेंस का लाभ’ की टैग लाइन के साथ महिंद्रा किसान महोत्सव (Mahindra Kisan Mahotsav) का आगाज किया है. इस ऑफर का लाभ राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, आंध्रप्रदेश के किसान उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, किसानों को महिंद्रा ट्रैक्टर की खरीद पर उपहार दिया जाएगा. इसके साथ ही किसान महिंद्रा स्पेशल एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं.
उत्तरप्रदेश के किसानों को महिंद्रा 275 डीआई टीयू एक्सपी प्लस पर मिलेगा खास ऑफर
महिंद्रा किसान महोत्सव (Mahindra Kisan Mahotsav) ऑफर का लाभ सेंट्रल यूपी, बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों के किसानों के लिए है. इसके तहत किसानों को महिंद्रा 275 डीआई टीयू एक्सपी प्लस ट्रैक्टर पर एक शानदार ऑफर दिया गया है. इसके तहत महिंद्रा 275 डीआई टीयू एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की कीमत 6.50 लाख रुपए है. सबसे खुशी की बात यह है कि किसान भाईयों को ट्रैक्टर की खरीद पर Tez-e रोटावेटर एकदम मुफ्त दिया जा रहा है.
बता दें कि महिंद्रा 275 डीआई टीयू एक्सपी प्लस ट्रैक्टर नए ELS इंजन के साथ आता है, जो कि पावर, उपयोगिता और बचत में प्लस है. इसके साथ ही शानदार माइलेज देता है. यह हर काम में कुशल है. यह ऑफर इस ट्रैक्टर मॉडल के अन्य वेरिएंट पर भी उपलब्ध है. इसके साथ ही ऑफर में किसानों को उपहार भी प्रदान किए जाएंगे. इसकी अधिक जानकारी के लिए 7097197093 पर कॉल किया जा सकता है.
राजस्थान के किसानों को महिंद्रा 265 डीआई पर मिलेगा ऑफर
राजस्थान के किसानों को महिंद्रा 265 डीआई और महिंद्रा 265 डीआई पॉवर प्लस पर खास ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत महिंद्रा 265 डीआई की कीमत 4.49 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इसके साथ ही महिंद्रा 265 डीआई पॉवर प्लस की कीमत 4.79 लाख रुपए है. खास बात यह है कि इस ऑफर के तहत किसानों को कुछ उपहार भी दिए जाएंगे. इसकी अधिक जानकारी के लिए किसान भाई 7097197115 पर कॉल कर सकते हैं.
पंजाब में ट्रैक्टर महिंद्रा युवो 415 डीआई और महिंद्रा 265 डीआई पर ऑफर
पंजाब के किसानों को महिंद्रा के 2 ट्रैक्टरों की खरीद पर लाभ मिलेगा. ये ट्रैक्टर महिंद्रा युवो 415 डीआई और महिंद्रा 265 डीआई हैं. इस ऑफर के तहत महिंद्रा युवो 215 डीआई की कीमत 5 लाख 65 हजार रुपए तय की गई है. इसके साथ ही महिंद्रा 265 डीआई की कीमत 4 लाख 99 हजार 999 रुपए है. इसकी अधिक जानकारी के लिए 6290509750 या 18004256576 पर संपर्क करसकते हैं.
आंध्रप्रदेश में महिंद्रा 275 डीआई टीयू एक्सपी प्लस पर ऑफर
इस राज्य के किसानों को महिंद्रा 275 डीआई टीयू एक्सपी प्लस ट्रैक्टर पर खास ऑफर मिल रहा है. इसके तहत किसान महिंद्रा 275 डीआई टीयू एक्सपी प्लस ट्रैक्टर को 5.75 लाख रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए किसान 18004256576 या 8367797022 पर संपर्क कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश में महिंद्रा 275 डीआई टीयू एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की खरीद पर टैबलेट फ्री
मध्यप्रदेश के किसानों को महिंद्रा 275 डीआई टीयू एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की खरीद पर खास ऑफर दिया गया है. इसकी कीमत 5.61 लाख रुपए तय की गई है. मगर किसान भाई 51 हजार रुपए का डाउन पेमेंट जमा कराकर ट्रैक्टर को खरीद सकते हैं. बाकि बकाया राशि का भुगतान 4.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर किस्तों में कर सकते हैं.
महिंद्रा 275 डीआई टीयू एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की खासियत है कि यह नए ELS इंजन के साथ आता है यह पावर के साथ आता है और ज्यादा बचत के साथ ज्यादा काम करता है. इसके अलावा शानदार माइलेज देता है और हर काम में कुशल है. खास बात यह है कि इस ट्रैक्टर की खरीद पर एक टैबलेट भी फ्री दिया जाएगा. इस ऑफर में किसानों को उपहार भी प्रदान किए जाएंगे. इसकी अधिक जानकारी के लिए 8367796871 पर कॉल किया जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा किसान महोत्सव ऑफर के तहत मिलने वाला ट्रैक्टर की कीमतों में एक्सेसरीज, आरटीओ रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस शामिल नहीं है. किसानों को इस ऑफर का लाभ महिंद्रा डीलर के जरिए मिलेगा. बता दें कि ये ऑफर एक्सचेंज के तहत नहीं है, साथ ही सीमित समय तक मान्य है. इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी लागू हैं.
Share your comments