1. Home
  2. ख़बरें

Post Office ने शुरू की नयी सेवा, अब घर बैठे करें PPF, RD, सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश!

पोस्ट ऑफिस समय-समय पर लोगों की सुविधाओं के लिए कई तरीकों को अपनाती रहती है. ऐसे में अब पोस्ट ऑफिस की कई सर्विसेज में निवेश और उसका स्टेटस आप घर बैठे-बैठे ही देख सकते हैं. अब वो कैसे? आइये जानते हैं.

रुक्मणी चौरसिया

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते देश में पाबंदियों का दौर देखा गया था. जहां धीरे-धीरे प्रतिबंध बढ़ते जा रहे थे. वहीं इससे आम लोगों को परेशानी होने लगी थी. ऐसे में लोग अपने घरों से काम करने लगे और जिन्होंने दोबारा जाना शुरू कर दिया, वो अब अपने सारे काम ऑनलाइन ही निपटाने (Online Works) लगे हैं. ऐसे में आज हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) के कई काम बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं.

इन पोस्ट ऑफिस योजनाओं की लें घर बैठे सर्विस (Take home service of these post office schemes)

यदि आपको डाकघर द्वारा चलाई जा रही सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), आवर्ती जमा (RD), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी कई योजनाओं की मासिक किस्त का भुगतान करना है, तो आपको डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं है. आप इन सभी योजनाओं की किस्त ऑनलाइन जमा (Online Invest in Post Office Schemes) कर सकते हैं.

आपके सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाते, डाकघर आवर्ती जमा खाते में पैसा जमा करना अब आसान हो गया है, क्योंकि इसे कुछ ही मिनटों में अपने घर के आराम से ऑनलाइन किया जा सकता है. डाक विभाग ने हाल ही में एक मोबाइल ऐप, इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग ऐप (India Post Mobile Banking App) लॉन्च किया है. इसके उपयोग से कोई भी अपने पीपीएफ (PPF) और पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) खाते में ऑनलाइन पैसा जमा कर सकता है.

आप इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और मोबाइल ऐप (Post Office Mobile App) का उपयोग करके बचत खाता खोल सकते हैं. एक बार जब आप बचत बैंक खाता खोलते हैं, तो आप मोबाइल ऐप के माध्यम से पीपीएफ, आरडी और सुकन्या समृद्धि (PPF, RD & Sukanya Samriddhi Yojana) खाते में पैसा जमा कर सकते हैं.

यदि आपके पास पहले से सीबीएस या कोर बैंकिंग समाधान-सक्षम डाकघर (CBS or Core Banking Solution-enabled Post Offices) में डाकघर बचत खाता है तो आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं और भारतीय डाक द्वारा प्रदान की गई उपरोक्त छोटी बचत योजनाओं में पैसा जमा कर सकते हैं. अगर आपका पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट नहीं है तो आप इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए कर सकते हैं.

ये है पोस्ट ऑफिस का ऑनलाइन भुगतान का तरीका (Post Office Online Payment Method)

  • अगर आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) का आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप (IPPB MOBILE BANKING APP) नहीं है तो पहले इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें.

  • ऐप डाउनलोड करने के बाद आप ऐप में अपना अकाउंट बना लें.

  • अब अपने बैंक खाते से आईपीपीबी खाते में पैसे ट्रांसफर करें.

  • आप इसमें किसी भी बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

  • इसके बाद आपको प्रोडक्ट को चुनना होगा. यानी आप जिस प्लान की किस्त जमा करना चाहते हैं, उस प्लान को पीपीएफ, एसएसवाई और आरडी में से चुनें.

  • अब आपने जिस भी योजना में पैसा भरने के लिए चुना है, उसमें आगे बढ़ें. इसके लिए आपको योजना से संबंधित खाता संख्या और ग्राहक आईडी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.

  • इसके बाद आपको यह चुनना होगा कि आप कितना पैसा देना चाहते हैं.

  • राशि डालने के बाद PAY के विकल्प पर क्लिक करें.

English Summary: Post Office started a new service, now do PPF, RD, Sukanya Samriddhi from home Published on: 02 April 2022, 04:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News