1. Home
  2. ख़बरें

Prasar Bharati Jobs 2022: प्रसार भारती ने निकाली इन पदों पर बंपर भर्तियां, अभी करें आवेदन

क्या आपको किसी सरकारी नौकरी की तलाश है? क्या आप मीडिया से हैं? अगर हां, तो इस लेख को ध्यान से पढ़ियेगा क्योंकि प्रसार भारती ने बहुत सारी नौकरियां निकाली हैं जिसमें आप अपना हाथ आज़मा सकते हैं.

रुक्मणी चौरसिया

आजकल हर कोई सरकारी नौकरी (Government Jobs) करने की इच्छा रखता है, लेकिन कभी-कभी जानकारी ना मिलने की वजह से ऐसा मौका हाथ से निकल जाता है, इसलिए हम तुरंत ही नौकरी का अपडेट देते रहते हैं और आज हम आपको प्रसार भारती के जॉब्स (Prasar Bharati Jobs 2022) के बारे में बताने जा रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रसार भारती ने आकस्मिक असाइनमेंट के आधार पर न्यूज सर्विस डिवीजन (NSD), ऑल इंडिया रेडियो, नई दिल्ली (All India Radio, New Delhi) में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 8 अप्रैल कर दी गई है.

आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवारों की उम्र 21 से कम और 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

प्रसार भारती इन पदों पर करेगा भर्ती (Prasar Bharati will recruit on these posts)

  • समाचार संपादक (अंग्रेज़ी) - News Editor (English)

  • समाचार संपादक (हिंदी) - News Editor (Hindi)

  • वेब संपादक (अंग्रेज़ी) - Web Editor (English)

  • वेब संपादक (हिंदी) - Web Editor (Hindi)

  • ग्राफिक डिजाइनर - Graphic Designer

  • समाचार वाचक (अंग्रेज़ी) - News Reader (English)

  • समाचार पाठक-सह-अनुवादक (हिंदी) - News Reader-cum-Translator (Hindi)

  • समाचार पाठक-सह-अनुवादक (संस्कृत) - News Reader-cum-Translator (Sanskrit)

  • समाचार पाठक-सह-अनुवादक (कश्मीरी) - News Reader-cum-Translator (Kashmiri)

  • समाचार पाठक-सह-अनुवादक (उर्दू) - News Reader-cum-Translator (Urdu)

  • समाचार पाठक-सह-अनुवादक (पंजाबी) - News Reader-cum-Translator (Punjabi)

  • समाचार पाठक-सह-अनुवादक (नेपाली) - News Reader-cum-Translator (Nepali)

  • समाचार संपादक (व्यवसाय) - News Editor (Business)

  • अंग्रेजी एंकर (व्यवसाय) - English Anchor (Business)

  • हिंदी एंकर (व्यवसाय) - Hindi Anchor (Business)

प्रसार भारती जॉब्स के लिए योग्यता (Eligibility for Prasar Bharati Jobs)

  • न्यूज एडिटर (अंग्रेजी / हिंदी), रिपोर्टर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम एक वर्ष की अवधि के साथ पत्रकारिता में डिग्री या स्नातक डिप्लोमा.

  • वेब एडिटर (अंग्रेजी / हिंदी): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पत्रकारिता में डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग / संपादन कार्य में 5 साल का अनुभव.

  • ग्राफिक डिजाइनर: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और ग्राफिक्स क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा.

  • न्यूज रीडर (अंग्रेजी), न्यूज रीडर-कम-ट्रांसलेटर (हिंदी/संस्कृत/कश्मीरी/उर्दू/पंजाबी/नेपाली): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक.

  • न्यूज एडिटर (बिजनेस), इंग्लिश एंकर (बिजनेस), हिंदी एंकर (बिजनेस): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कम से कम एक वर्ष की अवधि के साथ पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या 5 साल का अनुभव प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पेशेवर रिपोर्टिंग/संपादन कार्य.

आवेदन शुल्क (Application fee)

सामान्य श्रेणी: रु.300/-

एससी/एसटी/ओबीसी: 225/- रुपये  

प्रसार भारती जॉब्स के लिए आवेदन (Apply for Prasar Bharati Jobs)

जो योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑल इंडिया रेडियो की आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: Prasar Bharati Jobs 2022, bumper recruitment on these posts, apply now Published on: 02 April 2022, 04:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News