1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी: अब बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 25 लाख तक का लोन, ये रही आवेदन प्रक्रिया

देश में बढ़ती महंगाई और आबादी के चलते युवाओं के लिए नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. पढ़-लिखकर भी देश के युवा बेरोजगार हैं. ऐसे में बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं रोजगार देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं.

स्वाति राव
UP Swarojgar Scheme
UP Swarojgar Scheme

देश में बढ़ती महंगाई और आबादी के चलते युवाओं के लिए नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. पढ़-लिखकर भी देश के युवा बेरोजगार हैं. ऐसे में बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं रोजगार देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (Chief Minister Youth Self Employment Scheme) की शुरुआत की है. इसके तहत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार यानि अपना रोजगार शुरू करने के लिए सहायता लोन राशि प्रदान की जाती है. इसमें युवा कम ब्याज (interest) में लोन ले सकेंगे और स्वयं का रोजगार शुरू कर सकेंगे.

क्या है युवा स्वरोजगार योजना? (What is Yuva Swarozgar Yojana?)

इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए राज्य सरकार 25 लाख रूपए तक का लोन देती है. अगर आप भी इस योजना के तहत लोन कम ब्याज पर लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.

लोन राशि (loan amount)

इस योजना के तहत दो सेक्टर शामिल हैं, पहला इंडस्ट्रियल सेक्टर और दूसरा सर्विस सेक्टर. इसमें युवाओ को अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से लोन राशि प्रदान की जाएगी.

कौन ले सकता है योजना का लाभ (Who Can take Advantage of the Scheme)

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.

  • लाभार्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, इससे अधिक आयु वाले लोग योजना के पात्र नहीं होंगे.

  • आवेदक का हाई स्कूल में उत्तीण होना आवश्यक है.

  • लाभार्थी किसी राज्य व केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ ना ले रहा हो.

  • इस योजना का लाभ केवल एक ही बार ले सकते है.

  • आवेदक का बैंक खाता होना बहुत जरुरी है, जो कि आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

  • आवेदक को आवेदन फॉर्म भरते समय सपथ पत्र का प्रमाण भी देना होगा, जिसमें यह लिखा होगा कि उसने किसी संस्थान से अनुदान नहीं लिया है.

  • पात्रता की सारी शर्तो को पूरा किया जाने के संबध में शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है.

  • आवेदक किसी भी फाइनेंस डिपार्टमेंट से डिफॉल्टेर यानी (नियमित समय से लोन वापस न करने वाला) ना हो.

इस खबर को भी  पढ़ें - UP Free Laptop Yojana: मेधावी छात्र और छात्राओं को मिलेगा फ्री लैपटॉप, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

जरुरी दस्तावेज़ (Required Documents)

  • आधार कार्ड

  • स्कैन किए हुए साइन

  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (हाईस्कूल)

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • निवास प्रमाण पत्र  

युवा स्वरोजगार योजन के लिए आवेदन (Application For Youth Self Employment Scheme)

अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी अधिकारिक वेबसाइट  https://diupmsme.upsdc.gov.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: now the government is giving loans up to 25 lakhs to the 10th pass youth of UP, know the full news Published on: 02 December 2021, 12:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News