1. Home
  2. ख़बरें

Monkeypox In India: भारत में मंकीपॉक्स के ताजा हालात, अब तक 75 देशों में फैला संक्रमण

Monkeypox Update: मंकीपॉक्स का संक्रमण भारत समेत 75 देशों में फैल गया है. दुनियाभर से अब तक मंकीपॉक्स के 16000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में आइये जानते हैं भारत में इसके कितने मरीज हैं.

अनामिका प्रीतम
monkeypox in india
monkeypox in india

दुनिया अभी कोरोना के संक्रमण से उबरी भी नहीं है कि एक और नए वायरस की एंट्री दुनियाभर में चिंता का विषय बन गई है. फिलहाल भारत समेत पूरी दुनिया में मंकीपॉक्स का खतरा मंडरा रहा है. अब तक मंकीपॉक्स ने 75 देशों में अपने पैर पसार लिए हैं. ये वायरस तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 16 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है और 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

मंकीपॉक्स के किस देश में कितने मामले?

CDC (Centers for Disease Control and Prevention)  के अनुसारविश्वभर के 75 देशों में अब तक मंकीपॉक्स से 16,836 लोग संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात ये है कि इनमें से 16,593 केस उन देशों से सामने आए हैंजहां पहले कभी मंकीपॉक्स के केस देखने को नहीं मिले थे. वही मंकीपॉक्स के केवल 243 मामले ही उन देशों से सामने आए जहां इसकी हिस्ट्री रही है. ऐसे में देखें तो 75 देशों में से 68 ऐसे देश हैंजहां पहली बार मंकीपॉक्स के मामले देखने को मिल रहे हैं, जबकि मात्र 6 देश ही ऐसे हैंजहां मंकीपॉक्स के मामले पहले भी देखने को मिले हैं.

ये भी पढ़ें: Monkey Pox: कोरोना के बाद दुनिया पर मंडराता मंकीपॉक्स खतरा, पढ़ें क्या है ये

दिल्ली में भी मंकीपॉक्स की दस्तक, जानें पूरे देश में कितने मामले

भारत में अब तक मंकीपॉक्स के 4 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैजिनमें से 3 मरीज केरल से और एक मरीज राजधानी दिल्ली से सामने आया है. राजधानी में मंकीपॉक्स का केस मिलने के बाद से दिल्ली और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है.

मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने क्या कहा?

WHO ने मंकीपॉक्स के मौजूदा हालात को देखते हुए ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. WHO की मानें तो इस वायरस के बारे में अभी बहुत कम जानकारी है और ये दुनियाभर में नए-नए तरीकों से फैल रहा है. यही वजह है कि इसे ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.  

मंकीपॉक्स कैसे फैलता हैं?

मंकीपॉक्स वायरस जानवरों से फैलता है. ये किसी संक्रमित जानवर के संपर्क में आने से इंसान तक पहुंचता है और फिर इंसान से दूसरे इंसान तक. ये हवा से नहीं फैलता बल्कि किसी भी मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने से फैलता है.

English Summary: Monkeypox: A patient in Delhi, know the latest situation of monkeypox in India, infection spread in 75 countries so far Published on: 25 July 2022, 12:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News