1. Home
  2. ख़बरें

Farming Technology: कृषि-ई ऐप से किसान बन रहे स्मार्ट, घर बैठे मिलेंगे किराए पर कृषि उपकरण व अन्य जानकारी

आज के समय में खेती को और भी आसान कृषि-ई ऐप ने बनाया है, इनकी मदद से किसानों को नई तकनीक की खेती करने में बहुत मदद प्राप्त हुई है....

लोकेश निरवाल

खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी और सुविधाएं अब घर बैठे लोगों को मिल रही हैं. इस सुविधा को आसान मोबाइल ऐप ने बनाया है. इसके आ जाने से किसानों को नई तकनीक की खेती व स्मार्ट खेती (smart farming) करने में बेहद मदद मिली है.

ऐसे कई बेहतरीन ऐप हैं, जो किसानों की मदद के लिए तैयार किए गए हैं. इन्हीं में से एक कृषि-ई एप्लीकेशन कृषि मोबाइल एप्स (Krishi-e Application Krishi Mobile Apps) है, जो खेती से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में विस्तार से किसानों को बताता है. तो आइए इस मोबाइल ऐप (Agri Mobile App) की सुविधाओं के बारे में करीब से जानते हैं...

कृषि-ई एप्लीकेशन कृषि मोबाइल एप्स की सुविधाएं

  • यह एक ऐसा कृषि मोबाइल एप (Agriculture mobile app) है, जो खेती के साथ-साथ कृषि उपकरणों (farm equipment) को किराये पर लेने की व्यवस्था भी सरलता से उपलब्ध करवाता है.

  • अगर आप भी खेती के लिए कृषि उपकरणों को किराए पर लेना चाहते हैं, तो यह ऐप आपकी मदद करेगा. इसकी मदद से आप कृषि के छोटे और बड़े कृषि उपकरण प्राप्त कर सकते हैं. इसकी मदद से आपको उचित दर पर सभी कृषि उपकरण मिल जाते हैं.

  • इसके अलावा इस ऐप में किसानों को फसलों की खेती से जुड़ी एडवाइजरी की भी सुविधा दी जाती है. ताकि वह समय पर अपनी फसल को लगाकर मुनाफा कमा सके.

  • साथ ही इस ऐप में कृषि विशेषज्ञों की सलाह से आप अपने खेत से अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.

  • इस कृषि ऐप में किसानों को घर बैठे कृषि कैलेंडर (agricultural calendar) भी दिया जाता है. जिसमें सीजनल फसलों की खेती, बुवाई का समय, फसल की अवधि, रोपाई की उन्नत विधि, खेत की तैयारी और बीज की किस्में आदि कई अन्य जानकारी दी जाती है. जिससे आपको कहीं और भटकने की जरूरत नहीं पड़ती है.

  • ये ही नहीं इस ऐप की मदद से किसान भाइयों को समय-समय पर फसलों में कीटनाशक और कवकनाशियों का छिड़काव और खाद-उर्वरक (fertilizers) के प्रयोग के बारे में भी बताया जाता है.

ये भी पढ़ें : ये 5 मोबाइल ऐप कृषि से जुड़े किसानों के लिए बने पसंदीदा, खेती से जुड़ी हर नई तकनीक की मिलती है पूरी जानकारी !

  • इसके अलावा इस ऐप में आपको एक खास अलर्ट की सुविधा भी दी जाती है. इस अलर्ट की मदद से आपको फसल से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि बीमारियों, कीड़े, मौसम पर आधारित फसल व सिंचाई आदि के लिए आपके फोन पर पहले ही अलर्ट कर देता है.

English Summary: Farmers are becoming smart with Krishi-e app Published on: 25 July 2022, 12:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News