1. Home
  2. ख़बरें

पशु मेलो या प्रदर्शनी के लिए ऐसे करें पशुओं को तैयार, पढ़ें पूरी प्रक्रिया

अगर आप भी अपने पशुओं को प्रदर्शनी की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार करना चाहते हैं, तो यह विधि आपके लिए अच्छा विकल्प साबित होगी.

लोकेश निरवाल
पुबरऐड पॉउडर
पुबरऐड पॉउडर

जैसे कि आप सब लोग जानते हैं, कि पशु मेला या पशु प्रदर्शनी (Animal show) में अच्छी पशुओं को ही शामिल किया जाता है. जिससे वह पशु प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर ईनाम जीत सके. लेकिन प्रदर्शनी में ईनाम जीतने के लिए पशुपालकों को अपने पशुओं की देखभाल से लेकर उनकी कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, जिससे वह प्रतियोगिता में अच्छे से मुकाबला कर सके.

पशुपालक भाइयों, अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पशु भी पशु मेलो में ईनाम (pashu melo mein enaam) जीतकर आपका नाम रोशन करे, तो आप अपने पशु को पुबरऐड पॉउडर अवश्य खिलाए.

ये भी पढ़े ः पशुओं के बच्चों से जल्दी उत्पादन कैसे लें, यहां जानें पूरी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुबरऐड पॉउडर (Puberaid Powder) खिलाने से पशु में आश्चर्यजनक रूप से शारीरिक विकास होगा और पशु में प्रजनन तन्त्र भी पूरी तरह से विकसित हो जाएगा. जिससे नर पशु उत्तम गुणवत्ता वाला वीर्य बनाएगा और मादा पशु समय पर हीट में आएगी, गर्भधारण करेगी और स्वस्थ्य बच्चा पैदा करेगी.

पुबरऐड पॉउडर खिलाने से पशुपालक भाइयों को होने वाले लाभ (Benefits of animal husbandry brothers by feeding PuberAid powder)

पुबरऐड पॉउडर नहीं खाने वाली कटिया

पुबरऐड पॉउडर खाने वाली कटिया

कटिया 3 साल (36 महीने) की आयु में हीट में आएगी.

कटिया 2 साल (24 महीने) की आयु में हीट में आएगी.

कटिया 46 महीने की आयु में पहला बच्चा जन्म देगी.

कटिया 36 महीने की आयु में पहला बच्चा जन्म देगी.

पशुपालक भाइयों को 14 महीने ज्यादा दाना-चारा (62050 रूपए) खिलाना पड़ेगा.

पशुपालक भाइयों को 14 महीने के दाने-चारे के 62050 रूपए बचेंगे.

पशुपालक भाइयों को 14 महीने की मेहनत करनी पड़ेगी.

पशुपालक भाइयों को 14 महीने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

कटिया का एक ब्यांत मारा जाएगा, जिससे पशुपालक को 151280 रूपए का नुकसान होगा.

कटिया एक ब्यांत ज्यादा दूध देगी, जिससे पशुपालक को 151280 रूपए तक का लाभ प्राप्त होगा.

पशुपालक को एक बच्चा कम मिलता है.

पशुपालक को बच्चा ज्यादा मिलता है.

पशुपालक को दूसरे ब्यांत के दो महीने के दूध का नुकसान होगा.

पशुपालक को दूसरे ब्यांत का दूध दो महीने ज्यादा मिलता है.

पशुपालक आर्थिक नुकसान से अवगत नहीं है.

कुल मिलाकर पशुपालक को 3-3.5 लाख रूपए तक का लाभ होता है.

English Summary: Method of preparing prize winning animals for animal fair or exhibition Published on: 27 March 2022, 06:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News