1. Home
  2. पशुपालन

पशुओं के बच्चों से जल्दी उत्पादन कैसे लें, यहां जानें पूरी जानकारी

अब पशुपालक भाई अपने पशुओं के बच्चों से जल्दी उत्पादन क्षमात को आसानी से बढ़ा सकते हैं और बजार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको करना होगा यह एक काम...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
पशुओं के बच्चों से जल्दी उत्पादन कैसे लें
पशुओं के बच्चों से जल्दी उत्पादन कैसे लें

पशुपालक भाइयों को अपने पशुओं के बच्चों से जल्दी उत्पादन प्राप्त करने के लिए कई तरह के अन्य कार्यों को करना पड़ता है. जिससे वह भी बाजार में एक अच्छा लाभ कमा सके. लेकिन घबराए नहीं आज हम आपके लिए एक ऐसे प्रोडक्ट को लेकर आए हैं. जिससे आप अपने पशुओं के बच्चों से जल्दी उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.

आपको बता दें कि बाजार में पशुओं के बच्चों को जल्दी से तैयार करने के लिए एक पुबरऐड पॉउडर (Puberaid Powder) आता है. पुबरऐड दो शब्दों से मिलाप से बना है पुबरटी + एड . पुबरटी कहते हैं, यौवन को और एड का अर्थ सहायता करना आर्थात् जो पशुओं के छोटे बच्चों में जवानी लाने में मदद करती है. यौवन वह अवस्था होती है, जब नर पशु उपजाऊ शुक्राणु (animal fertile sperm) तथा मादा पशु उपजऊ अंडा पैदा करने के लायक हो जाए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देहात में बछिया, कटिया तीन-चार साल की होने के बाद ही हीट में आती है. इससे पशुपालकों को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान होता है, लेकिन पशपालकों का ध्यान इस आर्थिक खर्च और कम आमदनी की तरफ जाता ही नहीं है. आजकल पहले के मुकाबले पशुओं की संख्या कम हो गई है.

अतः हम चाहे ज्यादा पशु रखें या कम, हमें उन पर व्यापारी की तरह नफा-नुकसान का हिसाब रखने की जरूरत है.

एक कटिया को तैयार करने में कितना समय और पैसा लगता है

आमतौर पर देहात में एक कटिया 3 साल की होने पर ही हीट में आती है. अतः उसका तीन साल का लेखा जोखा कुछ इस प्रकार है. एक महीने तक तो बच्चा दूध पर ही पलता है. दूसरे महीने से वह कुछ खाना शुरू कर देता है. अतः 6 महीने तक तो बच्चा अपनी मां के साथ ही चरता है.  

एक 6 महीने की कटिया की औसतन खुराक इस प्रकार है

वस्तु का नाम

खुराक (कि.ग्रा)

वस्तु की दर

खर्चा

सूखा चारा

2

8

16

हरा चारा

8

4

32

बाखर

1.5

30

45

कुल खर्चा

 

 

93 रूपए

जैसे की आपको ऊपर बताया गया है. कि एक 6 महीने की कटिया का एक दिन का खर्च 93 रूपए तक होता है. इस प्रकार से अगले 6 महीनों में उसके ऊपर 180*93=16,740 रूपये का खर्च होता है.

एक साल (12 महीने) की कटिया की औसतन खुराक

वस्तु का नाम

खुराक (कि.ग्रा)

वस्तु की दर

खर्चा

सूखा चारा

3

8

24

हरा चारा

12

4

48

बाखर

2

30

60

कुल खर्चा

 

 

132 रूपए

एक साल की कटिया के लिए शरीर की पूर्ति को पूरा करने के लिए ज्यादा दाना-चारे की आवश्यकता होती है. अगर अब देखा जाए तो एक दिन का खर्च 132 रूपए तक होगा. इस प्रकार से कटिया 1.5 साल की होने पर 132*180=23,760 रूपए कुल खर्च होगा.

1.5 साल (18 महीने) की कटिया की औसतन खुराक

वस्तु का नाम

खुराक (कि.ग्रा)

वस्तु की दर

खर्चा

सूखा चारा

3

8

24

हरा चारा

17

4

68

बाखर

2.3

30

69

कुल खर्चा

 

 

161 रूपए

 

अब कटिया के शरीर का वजन (Katiya's body weight) व कद काठी पहले से बढ़ गई है, इसलिए उसकी खुराक भी बढ़ गई है. जब तक कटिया 2 साल की नहीं हो जाती तब तक उस पर एक दिन का खर्चा 161 रूपए तक होगा और 2 साल की होने तक कटिया पर 161*180=28,980 रूपए तक खर्चा होगा.

2 साल (24 महीने) की कटिया की औसतन खुराक

वस्तु का नाम

खुराक (कि.ग्रा)

वस्तु की दर

खर्चा

सूखा चारा

3

8

24

हरा चारा

17

4

68

बाखर

2.6

30

78

कुल खर्चा

 

 

170 रूपए

2 से 3 साल होने पर कटिया के एक दिन का खर्चा 170 रूपए होगा. क्योंकि 2 साल की होने के बाद कटिया की खुराक में ज्यादा बदलाव नहीं आता इसलिए उसका कुल खर्चा 170*365=62,050 रूपए तक आएगा.

तो आइए पशुपालक भाइयों अब हम पुबरऐड पॉउडर के प्रयोग के बार में दिखते हैं...

मिली जानकारी के मुताबिक, पुबरऐड पॉउडर पशु व पशुपालक दोनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

  • पशुः पुबरऐड पॉउडर पशु के शरीर को स्वस्थ बनाये रखता है और उसका सम्पूर्ण विकास करने में मदद करता है.
  • पशुपालकः पुबरऐड पॉउडर पशुपालक भाइयों को फजूल खर्च से बचाता है और यह पॉउडर उनकी आमदनी भी बढ़ाता है.  

कैसे दें पशुओं में पुबरऐड पॉउडर की खुराक

एक 3 महीने की कटिया को जो भी समान्य खुराक आप दे रहे हैं, वह देते रहिए. बस उसे 20-40 ग्राम पुबरऐड पॉउडर प्रतिदिन और देना शुरू कर दीजिए. एक कटिया को कुल 2.5-5 किलोग्राम पुबरऐड पॉउडर खिलाना है. 5 किलोग्राम  पुबरऐड पॉउडर का लिखित यानी MRP मूल्य 1630 रूपए तक है. जह आप कटिया को पुबरऐड पॉउडर खिलाना शुरू करते हैं, तो कुछ समय बाद उसकी कद-काठी आश्चर्यजनक रूप से बढ़ने लगती है. पुबरऐड पॉउडर कद-काठी के साथ-साथ उसके जनन अंग का भी विकास करती है. इसका परिणाम यह होता है कि कटिया 20-24 महीने की होने पर ही हीट में आ जाती है. अगर इसमें 10 महीने गर्भकाल के और जोड़ दे तो कटिया 30-40 महीने की उम्र में ही पहला बच्चा जन देती है. जबकि परिस्थितियों में कटिया 46 माह की उम्र में अपना पहला बच्चा देती है.

English Summary: How to make quick production from animals cubs? Published on: 20 March 2022, 04:19 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News