1. Home
  2. ख़बरें

मध्य प्रदेश में हुआ बड़ा विमान हादसा, क्रैश हुए एयरफोर्स के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट

एक ही दिन में देश में तीन विमान क्रैश हुए. बताय जा रहा है कि दो विमान मध्य प्रदेश और एक राजस्थान के भरतपुर शहर में हुआ है....

लोकेश निरवाल
प्लेन क्रैश
मध्य प्रदेश के मुरैना में हुआ विमान क्रैश

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुरैना जुले के पास आज सुबह एयरफोर्स के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट क्रैश हो गए हैं. विमान हादसा की सूचना मिलते ही सर्च एंड बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

वहीं दूसरी और इन विमान के कुछ हिस्से यानी की मलबा राजस्थान के भरतपुर शहर में मिले हैं. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि एक ही दिन में देश में तीन एयर क्राफ्ट क्रैश हुए है, लेकिन अब जांच के बाद पता लगा है कि यह तीन ने दो प्लेन हादसे हुए हैं, जिसके कुछ हिस्सें राजस्थान में मिले हैं. बता दें कि राजस्थान में हादसे की सूचना मिलते ही शहर की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य में लगे हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुरैना में हुए विमान हादस में में तीन पायलट सवार थे, जिसमें से बताया जा रहा है कि  2 पायलट को सुरक्षित निकाला गया हैं और 1 की मौत हो गई है.

राजस्थान के भरतपुर शहर में एयर क्राफ्ट क्रैश
राजस्थान के भरतपुर शहर में एयर क्राफ्ट क्रैश

प्लेन क्रैश पर CM शिवराज ने जताया दुख

प्लेन हादसे की खबर मिलती ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए विमान दुर्घटनाग्रस्त होने पर अत्यंत दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि "मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है.

मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं. विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं." इसके अलावा अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस हादसे को लेकर दुखद जताया है. 

English Summary: Major plane crash in Madhya Pradesh, Air Force's Sukhoi-30 and Mirage-2000 fighter jets crashed Published on: 28 January 2023, 01:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News