1. Home
  2. ख़बरें

LPG Cylinder: आम आदमी को तगड़ा झटका, रसोई गैस सिलेंडर के दामों ने तोड़ा सालों का रिकॉर्ड

हमारे किसान और आम आदमी के लिए एक ज़रूरी खबर है कि अब उन्हें प्याज, टमाटर और सब्जियों की महंगाई के बाद एक और बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि एक बार फिर उनके घरों की रसोई का बजट बिगड़ने जा रहा है. इंडियन आयल (Indian Oil) के मुताबिक, बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर )LPG) के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा. बता दें कि 12 फरवरी 2020 से बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दामों में लगभग 150 रुपये का इजाफा हो गया है. कहा जा रहा है कि इस बार की बढ़ोत्तईरी ने पिछले 5 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

कंचन मौर्य
Gas cylinder price

हमारे किसान और आम आदमी के लिए एक ज़रूरी खबर है कि अब उन्हें प्याज, टमाटर और सब्जियों की महंगाई के बाद एक और बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि एक बार फिर उनके घरों की रसोई का बजट बिगड़ने जा रहा है. इंडियन आयल (Indian Oil) के मुताबिक, बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर )LPG) के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा. बता दें कि 12 फरवरी 2020 से बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दामों में लगभग 150 रुपये का इजाफा हो गया है. कहा जा रहा है कि इस बार की बढ़ोत्‍तरी ने पिछले 5 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

 

देश के बड़े महानगरों में LPG के दाम (LPG prices in major metro cities of the country)

देश की राजधानी दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर )LPG) के दाम 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये हो गए हैं, तो वहीं कोलकाता में 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये और मुंबई में 145 रुपये बढ़ने के बाद 829.50 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा चेन्नई में गैस सिलेंडर के लिए 147 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे, क्योंकि यहां इसकी कीमत 881 हो गई है.

पिछले 3 महीनों में गैस सिलेंडर के दाम (Gas cylinder prices in the last 3 months)

सिलिंडर का वज़न

नवंबर 2019

दिसंबर 2019

 जनवरी 2020

14.2 किलो

 716.50 रुपये

730.00 रुपये

  749.00 रुपये

19 किलो

 716.50 रुपये

1295.50 रुपये

  1325.00 रुपये

5 किलो

 264.50 रुपये

 269.00 रुपये

   276.00 रुपये

12 सिलेंडरों पर है सब्सिडी (Subsidy on cylinders)

जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में सरकार 1 साल में हर घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी दे रही है. अगर किसी को ज्यादा गैस सिलेंडर चाहिए, तो उसको बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी पड़ेगी. हालांकि, जो 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलती है, उसके दाम भी बदलते रहते हैं.

कौन तय करता है LPG के दाम (Who decides LPG prices)

गौरतलब है कि बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम फ्यूल रिटेलर्स हर महीने तय करते हैं. देश में इंडियन ऑयल (Indian Oil) प्रति दिन लगभग 30 लाख इंडेन गैस सिलेंडर की सप्लाई करता है. इसकी  कीमत दो चीजों पर निर्भर होती है-

  1. एलपीजी का इंटरनेशनल बेंचमार्क रेट

  2. यूएस डॉलर और रुपये का एक्सचेंज रेट

आपको बता दें कि फ्यूल रिटेलर्स एलपीजी सिलेंडर को बाजार कीमत पर बेचते हैं, लेकिन सरकार प्रत्येक परिवार को हर साल 12 सिलेंडर में सीधे सब्सिडी प्रदान करती है, लेकिन 1 जनवरी 2020 के बाद से बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था जिसके बाद इसमें बढ़ोत्तरी की गई है.

ये खबर भी पढ़ें: मेरी फसल-मेरा ब्यौरा: किसान 15 फरवरी से पहले करें आवेदन, पढ़िए ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया

English Summary: lpg cylinder without subsidy becomes expensive Published on: 13 February 2020, 03:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News